MGKVP: पीआरओ बोले उत्तर पुस्तिका को लेकर वायरल की जा रही फर्जी पोस्ट, कोरोना काल में यूनिवर्सिटी और महाविद्यालय थे बंद...
सोशल मीडिया पर काशी विद्यापीठ लिखे उत्तर पुस्तिका की फोटो व्हाट्सअप स्टेटस लगाए जाने को गंभीर बताते हुए सोशल एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर और जबरिया रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने जांच की मांग की तो हड़कंप मच गया. अब विश्वविद्यालय के पीआरओ ने सफाई पेश की है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। सोशल मीडिया पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (MGKVP) के उत्तर पुस्तिका के साथ परीक्षा दे रहे युवक की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने की शिकायत पर सोशल एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर और जबरिया रिटायर्ड पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर द्वारा जांच की मांग के बाद हड़कंप मच गया है. विश्वविद्यालय की ओर से जनसंपर्क अधिकारी ने सफाई दी है. कहा है फर्जी पोस्ट वायरल करने वालों के विरुद्ध विश्वविद्यालय एफआईआर दर्ज करवाएगा.
कोरोना काल में बंद थी परीक्षा
जनसंपर्क अधिकारी (PRO) डॉ नवरत्न सिंह ने ने बताया की सोशल मीडिया पर एक उत्तर पुस्तिका जिस पर हमारे विश्वविद्यालय का नाम लिखा है उसको वायरल किया जा रहा है. हम आपको बताना चाहते हैं कि जो तिथि उत्तर पुस्तिका में दर्शाई गई है उस तिथि को विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों में कोई भी परीक्षा नहीं थी क्योंकि वह कोरोना काल था और उस सत्र में परीक्षार्थियों को प्रमोट किया गया था. उत्तर पुस्तिका के ऊपर जो क्रमांक लिखा है वह हमारे स्टॉक से मेल नहीं खाता है. साथ ही साथ जहां पर पंजीयन संख्या/ नामांकन संख्या(KA2K) 22/2) लिखी है वह गलत है क्योंकि यह संख्या साल को दर्शाती है जबकि परीक्षा का दिनांक 14 जुलाई 2020 दर्शाया गया है जो कि पूर्णतया फर्जी है. विश्वविद्यालय द्वारा केंद्र संख्या 246 पर भी बात की गई है और केंद्र प्रभारी का कहना है कि इस तिथि को महाविद्यालय कोरोना की वजह से बंद था. विश्वविद्यालय प्रशासन फर्जी पोस्ट को वायरल करने वालों के विरुद्ध एफआईआर कराने जा रहा है.