भाई-बहन थे शिवाला के होटल में मृत मिले महिला-पुरुष, ज्वाइंट CP ने किया मौका-मुआयना, गुरुवार को पहुंचेंगे परिजन...

तमिलनाडु के कोयंबटूर निवासी महिला-पुरुष आपस में चचेरे भाई-बहन थे. यह जानकारी वाराणसी पुलिस के अफसर तमिलनाडु के अफसरों से संपर्क करने के बाद बताया.

भाई-बहन थे शिवाला के होटल में मृत मिले महिला-पुरुष, ज्वाइंट CP ने किया मौका-मुआयना, गुरुवार को पहुंचेंगे परिजन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। तमिलनाडु के कोयंबटूर निवासी महिला-पुरुष आपस में चचेरे भाई-बहन थे. यह जानकारी वाराणसी पुलिस के अफसर तमिलनाडु के अफसरों से संपर्क करने के बाद बताया. बुधवार को ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर डाक्टर एजिलरसन होटल पहुंचकर अफसरों से जानकारी ली. स्थानीय पुलिस अफसरों से अब तक की गई विधिक कार्रवाई के बारे में जानकारी हासिल की. 

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर को बताया गया की कमरे में आईबी फ्लूड, ऑक्सिमिटर, शुगर, सहित ऑक्सीजन की कमी की ढेर सारी दवाईयां मिली है. बताया गया की वह 18 अगस्त से 28 अगस्त तक के लिए होटल का कमरा नंबर 26 बुक करवाया था, जिसके बाद तीन दिन के लिए उसे बढ़ा दिया था.

15 दिन से घर से थे लापता

होटल के मालिक रवि अरोरा ने बताया की परिजनों से संपर्क करने पर पता चला है की वह पिछले 15 दिनों से लापता थे. तमिलनाडु पुलिस ने परिजनों के हवाले से बताया की श्री सीजे और रैवांथा मोहन राज अपने - अपने विवाद से दुखी थे. श्री सीजे बीमार थी और रैवांथा मोहन राज भी पूरी तरह से स्वस्थ नहीं थे. श्री सीजे के पति की मौत पहले ही हो चुकी है, और वह बीमारी में ही दर्शन-पूजन के लिए वाराणसी आई थी. पुलिस की सूचना पर परिजन गुरुवार को वाराणसी पहुंच रहे है, जिसके बाद पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाएगी, रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.