...हमेशा लड़के गलत नहीं होते, सुसाइड नोट पोस्ट कर युवक ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत...

ट्विटर पर चार पन्ने का सुसाइड नोट पोस्ट कर महमूरगंज आधार कार्ड बनाने वाली कंपनी के दफ्तर में जहर खाने वाले युवक की इलाज के दौरान रविवार रात मौत हो गई.

...हमेशा लड़के गलत नहीं होते, सुसाइड नोट पोस्ट कर युवक ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत...

वाराणसी, भदैनी मिरर। ट्विटर पर चार पन्ने का सुसाइड नोट पोस्ट कर महमूरगंज आधार कार्ड बनाने वाली कंपनी के दफ्तर में जहर खाने वाले युवक की इलाज के दौरान रविवार रात मौत हो गई. यह जानकारी प्रख्यात समाजसेवी चेतन उपाध्याय ने दी. बताया की सुसाइड करने वाला युवक सत्यम सागर चौरसिया ईश्वरगंगी का निवासी था. बीते शनिवार को ट्वीट किये सुसाइड नोट में युवक ने घटना के लिए अपनी प्रेमिका और उसके परिजनों को जिम्मेदार बताया है. इसके बाद दफ्तर में ही जहर खा लिया.

सुसाइड नोट में सत्यम ने लिखा है की हमेशा लड़के ही गलत नहीं होते. आगे लिखा है कि वह अपनी प्रेमिका और उसके परिजनों से अपमानित था. बताया कि चेतगंज निवासी युवती से उसके 10 साल से प्रेम संबंध थे. दोनों ने रजामंदी से शादी की बात भी की थी, हालांकि बाद में प्रेमिका की बहन की शादी के बाद उसमें बदलाव आ गया और उसने दूरी बनानी शुरू कर दी. उसके परिजनों ने अपमानित किया. सत्यम ने ट्वीटर पर पीएम, सीएम, यूपी पुलिस, डीजीपी, वाराणसी पुलिस, एडीजी, समाजसेवी चेतन उपाध्याय को भी टैग किया.

चेतन उपाध्याय ने सुसाइड नोट के साथ ही जांच कर कार्रवाई की मांग की है. प्रभारी निरीक्षक सिगरा राजू सिंह ने बताया की घटना के दिन मौके पर पुलिस गई थी, गंभीर हालत में दफ्तर से उसे इलाज के लिए बीएचयू अस्पताल भेजवाया गया था. परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई होगी.