मजदूर को माउथ-टू-माउथ CPR देने वाले दोनों दरोगा हुए सम्मानित, सोशल मीडिया पर भी हो रही तारीफ...

चेतगंज के बाग बरियार में निर्माणाधीन मकान गिरने से बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज जारी है.

मजदूर को माउथ-टू-माउथ CPR देने वाले दोनों दरोगा हुए सम्मानित, सोशल मीडिया पर भी हो रही तारीफ...

वाराणसी, भदैनी मिरर। चेतगंज के बाग बरियार में निर्माणाधीन मकान गिरने से दबे मृत मजदूर विजय को माउथ-टू-माउथ सांस देने और CPR देने वाले दोनों दरोगाओं की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है. इस कार्य से प्रसन्न होकर जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद्माकर सिंह सोनी और उनके साथ दर्जनों लोग चेतगंज थाने पहुंचकर दोनों दरोगाओं को सम्मानित किया. उधर सोशल मीडिया पर भी जनता सैल्यूट कर रही है.

पद्माकर सिंह सोनी ने बताया की हृदयविदारक घटना से मन व्याकुल है, मगर जिस तरह चेतगंज थाने में तैनात दरोगा शशि प्रताप और अनंत मिश्रा ने जो मानवता का परिचय दिया है, उससे यूपी पुलिस की एक सकारात्मक छवि सामने आई है. यह निश्चित तौर पर कुशल पारिवारिक संस्कार और उनके प्रशिक्षण का ही प्रभाव है. आज उन्हे बुके देकर और माला पहनाकर  सम्मानित किया गया है.