BHU के छात्रों ने वसंता महिला कॉलेज में हुई फीस वृद्धि का जाताया विरोध, आरोप- वार्डन ने कमरे में किया बंद

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से संबंधित वसंता महाविद्यालय (राजघाट) की छात्राओं ने छात्रावास की फीस में वृद्धि और मूलभूत सुविधाओं को लेकर विरोध जताया

BHU के छात्रों ने वसंता महिला कॉलेज में हुई फीस वृद्धि का जाताया विरोध, आरोप- वार्डन ने कमरे में किया बंद

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से संबंधित वसंता महाविद्यालय (राजघाट) की छात्राओं ने छात्रावास की फीस में वृद्धि और मूलभूत सुविधाओं को लेकर विरोध जताया. छात्रों का आरोप है कि उन्हें स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण में हीं जाने दिया गया और हॉस्टल का गेट बंद कर दिया गया. जिसके विरोध में आज बीएचयू के छात्रों ने डीन ऑफ स्टूडेंट को ज्ञापन सौंपा.

छात्र का आरोप है कि, छात्रावास की फीस 75000 प्रति वर्ष से बढ़ा कर 97000 कर दी गई है, जिसके विरोध में छात्राएं आंदोलरत है. एक ही बार में 30 प्रतिशत से फीस वृद्धि कहीं से भी उचित नहीं है.  छात्रावास मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित है, एक कमरे में जहां पहले पांच छात्राओं के रहने का प्रावधान था वहा अब आठ छात्रों को रहने को मजबूर किया जा रहा है और विरोध करने पर छात्राओं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है.

इसके बाद छात्राओं की आवाज़ को दबाने के लिए छात्रावास की वॉर्डन द्वारा अपने ही छात्रावास में स्वतंत्रता दिवस के दिन ही ताला लगा कर कैद कर दिया गया और ध्वजारोहण के कार्यक्रम के सम्मिलित होने से भी वंचित किया गया.

छात्र सत्यम सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा, छात्रावास की फीस 75000 प्रति वर्ष से बढ़ा कर 97000 कर दी गई है, जिसके विरोध में छात्राएं आंदोलरत है, एक ही बार में 30 प्रतिशत से फीस वृद्धि कहीं से भी उचित नहीं है. छात्रावास मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित है, एक कमरे में जहां पहले पांच छात्राओं के रहने का प्रावधान था, वहां अब आठ छात्रों को रहने को मजबूर किया जा रहा है और विरोध करने पर छात्राओं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है. छात्राओं को प्रताड़ित करना कहीं से भी स्वीकार्य नहीं होगा.

छात्र ने आगे कहा, डीन इस मामले में हस्तक्षेप करें और महाविद्यालय के प्रधानाचार्या से बात कर समस्या का समाधान करें. अन्यथा छात्र बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.