11 NDRF के जवानों ने धूमधाम से मनाया रक्षाबंधन का पर्व, लिया बहनों की सुरक्षा और समर्पण का संकल्प
वाराणसी स्थित 11 एनडीआरएफ मुख्यालय में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर रेजिडेंस इंग्लिश स्कूल, के.वी. पब्लिक स्कूल, एम्बिशन अकादमी और लीला फाउंडेशन की छात्राओं ने एनडीआरएफ कर्मियों की कलाइयों पर राखी बांधकर उनकी सलामती की प्रार्थना की
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी स्थित 11 एनडीआरएफ मुख्यालय में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर रेजिडेंस इंग्लिश स्कूल, के.वी. पब्लिक स्कूल, एम्बिशन अकादमी और लीला फाउंडेशन की छात्राओं ने एनडीआरएफ कर्मियों की कलाइयों पर राखी बांधकर उनकी सलामती की प्रार्थना की.
एनडीआरएफ के उपमहानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा ने रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व सिर्फ रक्षा का वचन नहीं, बल्कि सुरक्षा, प्रेम और एकता का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ न केवल आपदा प्रबंधन में अग्रणी भूमिका निभाती है, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अपनी उल्लेखनीय भागीदारी से समाज को एकसूत्र में पिरोती है.
एनडीआरएफ जवानों ने इस अवसर पर समाज की सुरक्षा और सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया. यह वचन दिया कि वे आपदाओं के समय निःस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं देते रहेंगे.