वाराणसी में फूंका गया बंगाल की CM ममता बनर्जी का पुतला, इस्तीफे की मांग
बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की छात्रा और प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ पहले दुष्कर्म के बाद दरिंदगी के बाद हत्या की घटना को लेकर आम जनता भी आक्रोशित है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की छात्रा और प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ पहले दुष्कर्म के बाद दरिंदगी के बाद हत्या की घटना को लेकर आम जनता भी आक्रोशित है. शुक्रवार की शाम हैदराबाद गेट (बीएचयू) के पास अधिवक्ता दीपक सिंह राजवीर के नेतृत्व में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया.
बलात्कारियों की दीदी है ममता
दीपक सिंह राजवीर ने पुतला दहन के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि जहा एक तरफ डॉक्टर करोना में देश भर में अपनी जान दाव पे लगा बिना अपने परिवार की चिंता किए लोगो के लिए वॉरियर के रूप में लड़े वहीं दूसरे तरफ खुद को बंगाल की दीदी के रूप में स्वघोषित कर चुकी ममता बनर्जी के बंगाल में एक महिला डॉक्टर की हड्डियों को तोड़ बलात्कार किया गया, उसके बाद हत्या कर आराम से जाकर पुलिस चौकी के अंदर सोया जो स्पष्ट बताता है कि वह बंगाल की नही बलात्कारियों की दीदी है, निर्ममता और बर्बरता से बलात्कार और हत्या वह भी किसी सुनसान स्थान पर नही हॉस्पिटल परिसर के अंदर सेमिनार हाल में होता है.
इस्तीफा दें ममता बनर्जी
एक महिला सीएम होने के बाद भी घटना को लेकर राज्य सरकार की मशीनरी ने जिस तरह लापरवाही बरती है वह संवेदनहीनता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि महिला डॉक्टर के रेप और हत्या में एक से ज्यादा व्यक्तियों ने अंजाम दिया है इस बात की पुष्टि अखिल भारतीय सरकारी डॉक्टर संघ के अतिरिक्त महासचिव डॉ. सुवर्ण गोस्वामी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर किया है. उन्होंने कहा है कि महिला डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट से 151 ग्राम लिक्विड मिला है. इतनी ज्यादा मात्रा किसी एक शख्स की नही हो सकती, बलात्कार और निर्मम हत्या से आक्रोशित देश के विभिन्न हिस्सो मे डॉक्टर हड़ताल पर है. परंतु बंगाल के बलात्कारियों की दीदी ममता बनर्जी वास्तविक दोषियों को बचाने के प्रयास में प्रदर्शनकारी डॉक्टरों पर लाठीचार्ज और मुकदमें करवा रही है. पुतला दहन करने वालो में रोहित पटेल, जय यादव, राहुल पटेल, आशीष सिंह, प्रिंस राय नफीस आलम समेत अन्य लोग शामिल थे.