BHU के डॉक्टर्स का भी हड़ताल खत्म, विवि ने दिया मांग पूरा करने का आश्वासन
कोलकाता रेप-मर्डर मामले को लेकर आक्रोशित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के आईएमएस के जूनियर डाक्टरों का हड़ताल 11वें दिन शुक्रवार को समाप्त हो गया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। कोलकाता रेप-मर्डर मामले को लेकर आक्रोशित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के आईएमएस के जूनियर डाक्टरों का हड़ताल 11वें दिन शुक्रवार को समाप्त हो गया है. जूनियर डाक्टरों के हड़ताल खत्म होने से मरीजों और तीमारदारों को बड़ी राहत मिली है. जूनियर्स डॉक्टर शनिवार सुबह 8 बजे काम पर लौट आयेंगे.
इन मांगों को पूरा करने पर बनी बात
• अस्पताल में सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी.
• रेजिडेंट डॉक्टर के लिए एक रूम बनाया जाएगा.
• पूरे अस्पताल में हाईटेक कैमरे लगाए जाएंगे.
• मरीज के साथ वार्ड में सिर्फ दो ही परिजन जा पायेंगे.
• रात में किसी महिला रेजिडेंट की ड्यूटी अकेले नहीं लगाई जाएगी.
दर दर भटक रहे थे मरीज
जूनियर्स डॉक्टर के हड़ताल के चलते पिछले 11 दिन से मरीज और उनके तीमारदार जगह जगह भटक रहे थे. कोई कही स्ट्रेचर पर पड़ा था तो कोई इलाज के आस में अस्पताल को ही अपना आशियाना बना डाला था. इमरजेंसी सर्जरी के अलावा अन्य सर्जरी भी टाल दी गई थी. कंसलटेंट अकेले ही ओपीडी का जिम्मा उठाए थे. चाहकर भी तीमारदार अपने मरीज को नहीं दिखा पा रहा था. जूनियर्स के हड़ताल में चले जाने से स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हो गई थी. जूनियर्स डॉक्टर लगातार अपनी मांग को लेकर कुलपति आवास तक मार्च निकाल रहे थे. जूनियर्स के हड़ताल खत्म होने से अब यूपी, एमपी, बिहार, झारखंड, रांची सहित नेपाल के कुछ हिस्सों से आने वाले मरीजों को राहत मिली है.