BHU: शोध प्रवेश की विज्ञप्ति रोकने की मांग लेकर केंद्रीय कार्यालय पहुंचे छात्र, बोले-फैक्ट फाइंडिंग कमेटी दें पहले पीएचडी में धांधली की रिपोर्ट...
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में शोध प्रवेश की विज्ञप्ति जारी होने के बाद कुछ छात्र गुरुवार को केंद्रीय कार्यालय पहुंच गए. उनकी मांग थी की पिछली बार धांधली हुई थी उसकी रिपोर्ट आने तक विज्ञप्ति पर रोक लगाई जाए.
वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के कुछ छात्र गुरुवार को केंद्रीय कार्यालय पहुंचकर कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन से मुलाकात करने को लेकर जिद्द पर अड़ गए. उनकी मांग है की जांच प्रक्रिया पूरी होने तक शोध के लिए जारी विज्ञप्ति को रोका जाए और धांधली करने वाले लोगों को पदमुक्त किया जाए. आरोप लगाया की पीएचडी में धांधली कर कुछ लोग मालवीय जी के मूल्यों को धूमिल कर अपने पद कर दुरुपयोग कर रहे है.
केंद्रीय कार्यालय पहुंचे बीएचयू के इतिहास विभाग के अबरार अहमद ने बताया की विगत मई माह में जो पीएचडी की विज्ञप्ति आई थी उसमें धांधली की गई है. जिसमें कम परसेंटेज वाले छात्रों का एडमिशन कर दिया गया और ज्यादा परसेंट पाए छात्रों को निराशा हाथ लगी. यह धांधली चार विभागों में की गई, समाजशास्त्र (सोशियोलॉजी), भूगोल (जियोग्राफी), हिंदी डिपार्टमेंट सहित कुल चार शामिल है. छात्रों की मांग है की जब तक चारों डिपार्टमेंट में हुई धांधली की रिपोर्ट फैक्ट फाइंडिंग कमेटी नहीं दे देती, तब तक उन चारों विभागों की विज्ञप्ति रोकी जाए क्योंकि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले फिर धांधली करेंगे.