BHU: संकाय तय करें इन 3 विकल्पों में कैसे हो परीक्षा, VC की अध्यक्षता में हुई बैठक...
BHU Faculty should decide how to conduct examination in these 3 options meeting chaired by VC. काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर कुलपति की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में यह बड़े निर्णय लिए गए।
वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के विभिन्न विभागों के संकाय अब तय करेंगे की सेमेस्टर परीक्षाएं कैसे करवाई जाए। यह निर्णय गुरुवार को कुलपति (VC) प्रो. सुधीर कुमार जैन की अध्यक्षता में केन्द्रीय कार्यालय में हुई बैठक में लिया गया। संकाय प्रमुख परीक्षाओं को लेकर विभागाध्यक्ष और छात्रों से चर्चा करके निर्णय लेंगे।
बता दें, विश्वविद्यालय में हाइब्रीड क्लास चलाने और ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर कुछ छात्र वीसी आवास और मुख्यद्वार पर प्रदर्शन भी कर रहे थे।
पठन-पाठन का माध्यम भिन्न रहा
बैठक में कहा गया कि विभिन्न संकायों में पठन पाठन का माध्यम भिन्न रहा है। कुछ में सेमेस्टर के आरंभ से ही ऑफलाइन कक्षाएं संचालित होती रहीं हैं, जबकि कुछ में हाल तक ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जाती रही हैं। कुछ पाठ्यक्रमों में नियामक इकाइयों की ओर से ऑफलाइन कक्षाएं व ऑफलाइन मोड में परीक्षाएं संचालित करना आवश्यक होता है। साथ ही साथ यह भी मुद्दा आया कि महामारी काल के दौरान छात्रों को निश्चित तौर पर पठन पाठन में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है इसलिए सभी संकायों के लिए एक समान पैमाना अपनाना न्यायोचित नहीं होगा।
यह है 3 विकल्प
कुलपति ने कहा कि आने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए संकाय जल्द से जल्द इन तीन विकल्पों में से किसी भी एक विकल्प को चुन सकते हैः 1- ऑनलाइन मोड (ओबीई), 2- ऑफलाइन मोड, 3- छात्रों को ऑनलाइन ओबीई मोड या ऑफलाइन मोड में से किसी एक को चुनने का विकल्प दिया जाए। बैठक में ये निर्णय लिया गया कि सबंधित संकाय इन विकल्पों में से किसी भी एक को अपने विभागाध्यक्षों, शिक्षकों व छात्रों के साथ विचार विमर्श के बाद चुनें। बैठक में विभिन्न संस्थानों के निदेशक, संकाय प्रमुख व विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।