पटना के यात्री का 19 लाख रुपए से भरा बैग लेकर भागने वाला ऑटो चालक गिरफ्तार, साढ़े 15 लाख नगद बरामद...

पटना से अपनी बहन की शादी के लिए खरीददारी करने वाराणसी आए आदित्य आर्या का पैसों से भरा बैग लेकर भागने वाले ऑटो चालक को लंका पुलिस ने कमांड सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरों से धर दबोचा है.

वाराणसी, भदैनी मिरर। पटना से अपनी बहन की शादी के लिए खरीददारी करने वाराणसी आए आदित्य आर्या का पैसों से भरा बैग लेकर भागने वाले ऑटो चालक को लंका पुलिस ने कमांड सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरों से धर दबोचा है. लंका पुलिस ने 19 लाख में 15.5 लाख रुपए बरामद भी कर लिए है. इसका खुलासा डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार ने अपने कार्यालय में किया. प्रेसवार्ता के दौरान एडीसीपी चंद्रकांत मीणा भी उपस्थित रहे. पुलिस टीम को डीसीपी ने 10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की.

टेंगरा मोड़ से पकड़े थे ऑटो

डीसीपी ने बताया कि आदित्य आर्या 3 अप्रैल को अपनी बहन की शादी के लिए जरुरी सामानों की खरीदारी करने हेतु 19 लाख रूपया नगद एक बैग में लेकर टेंगरा मोड पहुंचे. वहां से आटो पकड़कर वह मालवीय गेट बीएचयू पहुंचे. इस दौरान ऑटो चालक उन्हे उतारकर तेजी से भाग गया. इस दौरान आदित्य शोर मचाते रहे. आदित्य की शिकायत पर लंका पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कमाण्ड सेण्टर और सर्विलान्स सेल की मदद ली.

साढ़े तीन लाख का भर दिया कर्ज 

डीसीपी ने बताया कि आरोपी शरद सिंह निवासी भरछा (बबूरी) चन्दौली का है, वह रामनगर में किराए पर रहकर ऑटो चलाता है. पुलिस पूछताछ में बताया है कि  उस यात्री को मैं मालवीय गेट लंका के पास लाकर उतारा. उसने मेरा किराया भी दे दिया और उसका बैग आटो में ही छूट गया. जिसमें 19 लाख रुपये थे. आटो को ट्रामा सेन्टर के पीछे एक सुनसान जगह खड़ी कर दिया और पैसो को आटो के सीट के नीचे छिपा दिया. जिसमें से लगभग साढ़े तीन लाख रुपये को मैनें खर्च कर दिया, जिसमें कुछ मेरे उपर कर्ज थे उसको चुकता किया एवं कुछ अपने खाने पीने में खर्च कर दिया. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकान्त मिश्र, चौकी प्रभारी नगवां अजय कुमार, प्रभारी कमाण्ड सेण्टर दरोगा दुर्गेश सरोज, थाना लंका के हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार यादव, कांस्टेबल अमित कुमार शुक्ला, सूरज कुमार भारती, पवन कुमार,  कृष्ण कांत पाण्डेय के आलावा कमांड सेंटर के कांस्टेबल अनिल प्रजापति, कांस्टेबल भुपेन्द्र कुमार, सर्विलांस सेल के हेड कांस्टेबल सुनील राय, कांस्टेबल अश्वनी सिंह शामिल रहे.