नीतीश कुमार के बयान पर वाराणसी में भी महिलाओं में आक्रोश, पुतला फूंककर मांगा इस्तीफा...

बिहार विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर दिए गए शर्मनाक बयान को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. नीतीश कुमार के बयान को लेकर वाराणसी में भी गुरुवार को महिलाओं ने पुतला फूंककर इस्तीफा मांगा.

नीतीश कुमार के बयान पर वाराणसी में भी महिलाओं में आक्रोश, पुतला फूंककर मांगा इस्तीफा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। बिहार विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर दिए गए शर्मनाक बयान को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. नीतीश कुमार के बयान को लेकर वाराणसी में भी गुरुवार को महिलाओं ने पुतला फूंककर इस्तीफा मांगा. महिलाओं ने कहा की सीएम नीतीश कुमार की महिलाओं के प्रति सोच जगजाहिर हो गई है.

नगर निगम कार्यालय के बाहर जुटी महिला व्यापार मंडल की महिलाओं ने बिहार के सीएम का पुतला फूंकते हुए कहा की वह महिलाओं के प्रति घृणित सोच रखते है. बिहार में शराबबंदी के बाद हम महिलाएं उनका सम्मान करती थीं, लेकिन उनकी गंदी सोच साफ हो गई है. सीएम नीतीश कुमार इस्तीफा दें. इस दौरान महिलाओं ने जमकर नारेबाजी की. 

महिलाओं ने कहा की नीतीश कुमार के बयान साफ करते है की वह सीएम जैसे गंभीर पद पर बैठने लायक नहीं है. महिलाओं ने चेताया की नीतीश कुमार यदि इस्तीफा नहीं देते है तो हम सड़कों पर उतरकर उनके इस्तीफे की मांग करेंगे.