त्यौहारों को लेकर नाविकों संग अफसरों की हुई बैठक, एडिशनल पुलिस कमिश्नर बोले - जान से खिलवाड़ किया तो खैर नहीं...

आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने नाविकों संग बैठक किया और दिशानिर्देश भी दिए।

त्यौहारों को लेकर नाविकों संग अफसरों की हुई बैठक, एडिशनल पुलिस कमिश्नर बोले - जान से खिलवाड़ किया तो खैर नहीं...

वाराणसी, भदैनी मिरर। धनतरेस, दीपावली, छठ, कार्तिक पूर्णिमा स्नान व देव दीपावली को लेकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर एस. चिनप्पा ने घाटों पर श्रद्धालुओं व पर्यटकों की होने वाली भीड़-भाड़ को लेकर नाव संचालित करने वाले नाविकों एवं नाव मालिकों के साथ बैठक की. बैठक में एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने कहा कि नाविक यदि यात्रियों के जान से खिलवाड़ करेंगे तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

इस दौरान एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने चेतावनी देते हुए कहा की कोई भी नाविक नशे की हालत में नाव का संचालन नहीं करेगा. पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य होगा. श्री चिनप्पा ने निर्देश दिया की नगर निगम द्वारा लाइसेंस में निर्गत क्षमता के अनुसार ही नाव में लोगों को बैठायेंगे तथा अपने-अपने नाव की निर्धारित क्षमता का बोर्ड लगायेंगे.

बैठक में मौजूद डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने कहा कि नाव पर सुरक्षा के दृष्टि से सभी जीवन रक्षक उपकरण (जैसे- लाईफ जैकेट, टार्च, रस्सा, लाउड हेलर आदि) उपलब्ध रखेगें. डीसीपी ने सख्त निर्देश दिया की नशे की सामग्री भी कोई नाविक नाव पर नहीं रखेगा. इस दौरान अफसरों ने निर्देश का कड़ाई से पालन करवाने को कहा.

बैठक में एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष दशाश्वमेध, प्रभारी जल पुलिस, दशाश्वमेध के सभी चौकी प्रभारी उपस्थित रहे. गोष्ठी के दौरान उपस्थित सभी नाविक व नाव मालिकों को गंगा नदी में नाव संचालन के दौरान आवश्यक सुरक्षा उपकरण व यात्रियों के सुरक्षा प्रबंध हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये.