अराजकतत्वों ने तोड़ी हनुमान मंदिर की प्रतिमा, स्थानीय लोगों की मदद से स्थापित हुई नई मूर्ति, दर्ज होगी FIR...
कैंट थाना क्षेत्र के सेन्ट्रल जेल रोड स्थित भीम नगर में अराजकतत्वों ने हनुमान मन्दिर की मूर्ति तोड़ दी. सोमवार की सुबह जब स्थानीय लोग पूजा-पाठ करने पहुंचे तो मूर्ति को खंडित देख आग-बबूला हो गए.
वाराणसी, भदैनी मिरर। कैंट थाना क्षेत्र के सेन्ट्रल जेल रोड स्थित भीम नगर में अराजकतत्वों ने हनुमान मन्दिर की मूर्ति तोड़ दी. सोमवार की सुबह जब स्थानीय लोग पूजा-पाठ करने पहुंचे तो मूर्ति को खंडित देख आग-बबूला हो गए. घटना की जानकारी तत्काल कैंट पुलिस को दी गई, जनता के आक्रोश को देखते हुए मौके पर उच्चाधिकारी भी पहुंच गए.
इंस्पेक्टर कैंट प्रभुकांत सिंह ने जनता के आक्रोश को देखते हुए स्थानीय प्रबुद्धजनों से वार्ता कर हनुमान जी की नई प्रतिमा स्थापित करवाई है. जिसके बाद लोगों का आक्रोश शांत हुआ. विधि-विधान से प्रतिमा का प्राणप्रतिष्ठा कर स्थापित कराए जाने के बाद लोगों ने 'हर-हर महादेव' का उद्घोष किया. पुलिस ने कहा की माहौल को शांत करने और कानून व्यवस्था की कोई दिक्कत न होने में स्थानीय जनता का पुलिस को काफी सहयोग रहा.
किया जा रहा अभियोग पंजीकृत
एडीसीपी वरुणा मनीष शांडिल्य ने बताया की अराजकतत्वों द्वारा मूर्ति तोड़ने की जानकारी मिलने पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गई. जनता से वार्ता कर साक्ष्य और सुराग एकत्र किए जा रहे है. समाज में अशांति फैलाने वाले अज्ञात अराजकतत्वों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है.