कपड़े की दुकान में लगी आग से लाखों का सामान जलकर खाक, घटना के कारणों की जांच कर रही पुलिस...

हरहुआ गढ़वा रोड स्थित कपड़े की दुकान में आग लगने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। क्षेत्रीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया।

कपड़े की दुकान में लगी आग से लाखों का सामान जलकर खाक, घटना के कारणों की जांच कर रही पुलिस...

वाराणसी, भदैनी मिरर। हरहुआ गढ़वा रोड स्थित कपड़े की दुकान में आग लगने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। क्षेत्रीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा कि बड़ागांव थाना क्षेत्र के काजी सराय निवासी धर्मेंद्र पटेल 4 वर्षों से हरहुआ क्षेत्र के गढ़वा मोड़ पर अपने कपड़े की दुकान चला रहे हैं। प्रतिदिन की तरह धर्मेंद्र रविवार देर रात को दुकान बंद कर अपने घर को चले गए। 

सोमवार की सुबह उन्हें आसपास के लोगों से सूचना मिली कि उनके दुकान में आग लग गई है और भयंकर धुआं उठ रहा है। सूचना मिलते ही धर्मेंद्र भागकर अपने दुकान पहुंचे और शटर खोला तो उनके होश उड़ गए। दुकान में रखा सारा माल जल चुका था। आनन-फानन में आसपास के लोगों के सहयोग से आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। दुकानदार धर्मेंद्र पटेल ने बताया कि आग के कारण उनके दुकान का 90 प्रतिशत से अधिक सामान जल चुका है। लगभग 15 लाख रुपए से अधिक मूल्य का नुकसान हुआ है। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।