BHU के छात्र संग मारपीट, गाली-गलौज और अश्लील हरकत का आरोप, जांच में जुटी पुलिस...

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के राजाराम छात्रावास में MA सोशियोलॉजी के फाइनल इयर के छात्र संग अश्लील हरकत, मारपीट और गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है.

BHU के छात्र संग मारपीट, गाली-गलौज और अश्लील हरकत का आरोप, जांच में जुटी पुलिस...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के राजाराम छात्रावास में MA सोशियोलॉजी के फाइनल इयर के छात्र संग अश्लील हरकत, मारपीट और गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है. यह आरोप उसी हॉस्टल में रहने वाले एक अन्य छात्र पर है. मारपीट में घायल छात्र को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है. जहां उससे मिलने हॉस्टल के वार्डन पहुंचे और भरोसा दिलाया कि दोषी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी. उधर, इस घटना को लेकर पीड़ित ने लंका थाने में शिकायती पत्र दे दिया है.

MCB चेक करने गया तो हुई घटना

MA सोशियोलॉजी विभाग के पीड़ित छात्र ने बताया कि 31 मार्च रविवार की सुबह करीब 2:45 बजे राजाराम हॉस्टल के एक लॉबी में अचानक बिजली गुल हो गई जबकि हॉस्टल के अन्य लॉबी में बिजली थी. पढ़ाई कर रहे पीड़ित छात्र हॉस्टल के सीढ़ी के पास लगे बिजली बोर्ड का MCB चेक करने चला गया. वहां पीड़ित छात्र MCB चेक करने के लिए जैसे ही झुका पीछे से राजाराम हॉस्टल के ही MPMIR के एक छात्र ने पीछे से उसे पकड़कर उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा. वहां से वह खुद को छुड़ाकर कमरे में भागा. जहां आरोपी छात्र पहुंचा और गालियां देते हुए जमकर पिटाई की. इस दौरान आरोपी ने पीड़ित छात्र का फोन  छीनकर आधे घंटे तक कमरे में बंदी बनाए रखा.

प्रॉक्टोरियल बोर्ड के पहुंचने पर हुआ मुक्त

हॉस्टल के इस घटना की जानकारी किसी ने हॉस्टल के वार्डन और प्रॉक्टोरियल बोर्ड को दे दी. सूचना मिलते प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम और हॉस्टल के वार्डन पहुंच गए. पीड़ित छात्र को कमरे से मुक्त करवाते हुए ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया. जहां उसका मेडिकल और इलाज करवाया जा रहा हैं. पीड़ित छात्र से हॉस्टल के मुख्य वार्डन ट्रॉमा सेंटर मिलने पहुंचे और छात्र का ढाढस बंधाया. पीड़ित छात्र अपने साथ हुए इस घटना के बाद बुरी तरह सहमा हुआ था. पीड़ित छात्र ने लंका थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए तहरीर दी है. हताश और सहमे छात्र ने उचित कारवाई ना होने पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय छोड़ देने का विचार कर रहा है. उधर प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्र ने बताया कि शिकायत पत्र मिला है, आरोपों की जांच के बाद उचित कार्रवाई होगी.