69 हजार शिक्षक भर्ती को लेकर वाराणसी पहुंचे Akhilesh Yadav बोले- नहीं छीनना चाहिए सरकार को हक

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बाबतपुर से आजमगढ़ पहुंचे.

69 हजार शिक्षक भर्ती को लेकर वाराणसी पहुंचे Akhilesh Yadav बोले- नहीं छीनना चाहिए सरकार को हक

वाराणसी, भदैनी मिरर। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बाबतपुर से आजमगढ़ पहुंचे. अखिलेश यादव का एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया. मीडिया से बातचीत के बाद अखिलेश यादव एयरपोर्ट से आजमगढ़ के लिए रवाना हो गए.

69 हजार शिक्षक भर्ती पर कोर्ट के आदेश को लेकर बोले अखिलेश यादव ने कहा कि ये लड़ाई बहुत लंबी लड़ी है. मैं कोर्ट का धन्यवाद देता हूं. सरकार को भी अधिकारों को नहीं छीनना चाहिए. कहा कि ये अधिकार संविधान से मिला है. तीन महीनों में जो संघर्ष रहा है पिछड़ों का वो कामयाब होगा. इसके पहले उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा था कि 69 हजार शिक्षक भर्ती भी आख़िरकार भाजपाई घपले, घोटाले और भ्रष्टाचार की शिकार साबित हुई. यही हमारी माँग है कि नये सिरे से न्यायपूर्ण नयी सूची बने, जिससे पारदर्शी और निष्पक्ष नियुक्तियाँ संभव हो सकें और प्रदेश में भाजपा काल मे बाधित हुई शिक्षा-व्यवस्था पुनः पटरी पर आ सके. हम नयी सूची पर लगातार निगाह रखेंगे और किसी भी अभ्यर्थी के साथ कोई हक़मारी या नाइंसाफ़ी न हो, ये सुनिश्चित करवाने में कंधे-से-कंधा मिलाकर अभ्यर्थियों का साथ निभाएँगे.

पीडीए को जिताएगी जनता

अखिलेश यादव ने यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर भी बयान दिया. कहा कि उपचुनाव जनता पीडीए को जिताएगी. आने वाले समय में जो चुनाव होगा उसमे इंडिया गठबंधन की बड़ी जीत होगी.