जलपाईगुड़ी ट्रेन हादसे को अजय राय ने बताया रेलवे की घोर लापरवाही, मृतकों को दी श्रद्धांजलि

पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के पास स्थित रंगापानी स्टेशन पर सोमवार की सुबह बड़ा रेल हादसा हो गया. जिसमें अबतक 15 लोगों की मरने की खबर सामने आ रही है, जबकि करीब 60 लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं इस हादसे में मृतकों को उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने श्रद्धांजलि देते हुए शोक जताया है. साथ ही इसे रेलवे की घोर लापरवाही बताया है.

जलपाईगुड़ी ट्रेन हादसे को अजय राय ने बताया रेलवे की घोर लापरवाही, मृतकों को दी श्रद्धांजलि

Kanchanjunga Express Accident : पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के पास स्थित रंगापानी स्टेशन पर सोमवार की सुबह बड़ा रेल हादसा हो गया. जिसमें अबतक 15 लोगों की मरने की खबर सामने आ रही है, जबकि करीब 60 लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं इस हादसे में मृतकों को उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने श्रद्धांजलि देते हुए शोक जताया है. साथ ही इसे रेलवे की घोर लापरवाही बताया है.

अजय राय ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर कहा, पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस खड़ी थी, पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मार दी जिसमें दर्जनों की मृत्यु और दर्जनों से घायल होने की सूचना है ,ये घोर लापरवाही है। 

बाबा श्री काशी विश्वनाथ जी से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की कृपा करें.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पश्चिम बंगाल में रंगापानी स्टेशन के निकट सोमवार को एक मालगाड़ी और सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस के बीच टक्कर हो गई, जिसमें कम से कम 15 लोग मारे गए और करीब 60 अन्य घायल हो गए. रेलवे ने इस रेल हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख जबकि कम घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर ये जानकारी दी.