BHU: सीट बढ़ाने के लिए आंदोलनरत आयुर्वेद के छात्रों ने क्षार सूत्र विभाग में की ताला बंदी, प्रॉक्टोरियल बोर्ड पर बदतमीजी करने का आरोप...

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के आयुर्वेद संकाय के छात्रों का अब धरना तेज हो गया है.

BHU: सीट बढ़ाने के लिए आंदोलनरत आयुर्वेद के छात्रों ने क्षार सूत्र विभाग में की ताला बंदी, प्रॉक्टोरियल बोर्ड पर बदतमीजी करने का आरोप...

वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के आयुर्वेद संकाय के छात्रों का अब धरना तेज हो गया है. पीजी की सीटों को बढ़ाने की मांग को लेकर पिछले सात अक्टूबर से कुलपति आवास पर धरना दे छात्रों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के उदासीनता के बाद सोमवार को छात्र आयुर्वेद विभाग के क्षार सूत्र विभाग में ताला बंदी कर दी.

सोमवार का दिन होने के कारण बढ़ते  मरीजों की संख्या को देख मौके पर पहले प्रॉक्टोरियल बोर्ड के लोग पहुंचे. छात्रों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह विफल रहे. जानकारी होते ही मौके चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर अभिमन्यु सिंह पहुंचे, और क्षार सूत्र के गेट पर खड़े आयुर्वेद के छात्रों को हटवाकर ताला तोड़वाने का प्रयास करने लगे. छात्रों का आरोप है चीफ प्रॉक्टर ने बत्तमीजी भी करवाई है, जिससे कई छात्रों को चोटें आई है. 

वहीं, धरना दे रहे छात्रों का कहना है की हम अपने हक की मांग कर रहे है. विश्वविद्यालय के कुलपति चाय की अड़ी पर जाकर फोटो खिंचवाते है, और गेट पर धरना दे रहे छात्रों से मुलाकात तक नहीं करते. हमें पिछले दो सालों से आश्वासन दिया जा रहा है. धरना शुरु हुआ तब से लेकर आज तक आश्वासन ही मिल रहा है, फाइल कुलपति के पास पड़ी है. ऐसे में जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती आंदोलन जारी रहेगा.

मरीज और तीमारदार हुए परेशान

क्षार सूत्र पर आंदोलनरत छात्रों के ताला बंदी से मरीज दिखाने आए तीमारदार और मरीज भी परेशान है. मामला जब प्रॉक्टोरियल बोर्ड से नहीं समझा तो पुलिस को अवगत करवाया. सूचना मिलते ही मौके पर इंस्पेक्टर लंका बृजेश सिंह और एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह मौके पर पहुंचे. छात्र अब आश्वासन सुनने को तैयार नहीं है, छात्रों को मनाने में संकाय के डीन जुटे है.