क्राइम इंस्पेक्टर और दरोगा पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए BJP नेताओं ने लंका थाने पर दिया धरना, किए गए लाइन हाजिर...

लंका थाने के क्राइम इंस्पेक्टर और दरोगा पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए मंगलवार को भाजपा नेताओं ने थाने पर धरना दिया. अधिकारियों को जैसे ही मामला संज्ञान में आया दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करते हुए प्रकरण की जांच शुरू कर दी.

क्राइम इंस्पेक्टर और दरोगा पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए BJP नेताओं ने लंका थाने पर दिया धरना, किए गए लाइन हाजिर...

वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका थाने पर तैनात इंस्पेक्टर और दरोगा पर धक्का-मुक्की और अभद्रता का आरोप लगाते हुए बीजेपी नेताओं ने मंगलवार को धरना दिया. थाने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं के धरने की सूचना पर एसीपी भेलूपुर मौके पर पहुंचे. उनके आश्वासन पर कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त किया.

जानकारी के अनुसार लंका स्थित हेरिटेज अस्पताल जाने वाले मार्ग के मोड़ पर फल की दुकान है. वहां पर एक व्यक्ति की जेब से 100 रुपये किसी ने निकाल लिये. पॉकेटमारी की शिकायत पर लंका पुलिस मौके पर पहुंची और एक नारियल पानी विक्रेता और एक फल विक्रेता को थाने ले गई. जिसकी जानकारी नरिया पार्षद प्रतिनिधि राजीव पटेल, भाजपा नेता दीपक राय थाने पहुंचे.आरोप है की इस दौरान थाने में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर कन्हैया गोपाल और दरोगा राकेश भदौरिया ने बदसलूकी करते हुए धक्का देते हुए बाहर कर दिया. 

जिसके बाद महानगर के महामंत्री अशोक पटेल और अभिषेक मिश्रा के नेतृत्व में लोगों ने थाने पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया. करीब चार घंटे तक चले धरने के बाद दोनों को लाइन हाजिर कर दिया गया. डीसीपी ने बताया की प्रकरण की जांच करवाई जायेगी. धरने की सूचना पर एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह पहुंचे और समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाया.