ज्ञानवापी सर्वे करने वाली ASI टीम ने कोर्ट से मांगा 8 सप्ताह का समय, आठ सितंबर को होगी अगली सुनवाई...
स्टैंडिंग गवर्नमेंट काउंसिल के अमित श्रीवास्तव ने बताया कि सर्वे की कार्रवाई फिलहाल अभी जारी है, लेकिन कई हिस्सों का सर्वे अभी नहीं हो पाया है इस वजह से कार्रवाई को आगे जारी रखने के लिए एएसआई की टीम 8 सप्ताह का अतिरिक्त समय मांग रही है। इसके लिए कोर्ट से अपील की गई है।
वाराणसी,भदैनी मिरर। एएसआई द्वारा ज्ञानवापी परिसर के सर्वे के लिए दिए गए 4 सप्ताह का समय आज यानी शनिवार को पूरा हो चुका है। लेकिन अभी भी परिसर के कई हिस्सों के सर्वे अभी बाकी हैं इसलिए एएसआई की टीम की तरफ से वकील ने वाराणसी जिला न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर सर्वे के लिए आठ सप्ताह का अतिरिक्त समय मांगा है।
स्टैंडिंग गवर्नमेंट काउंसिल के अमित श्रीवास्तव ने बताया कि सर्वे की कार्रवाई फिलहाल अभी जारी है, लेकिन कई हिस्सों का सर्वे अभी नहीं हो पाया है इस वजह से कार्रवाई को आगे जारी रखने के लिए एएसआई की टीम 8 सप्ताह का अतिरिक्त समय मांग रही है। इसके लिए कोर्ट से अपील की गई है। कोर्ट ने सुनवाई के लिए आठ सितंबर की
तारीख दी है। तब तक के लिए सर्वे फिलहाल जारी रहेगा।
एएसआई की टीम को वाराणसी जिला न्यायालय की तरफ से 4 अगस्त को पहले रिपोर्ट फाइल करने का समय दिया गया था। लेकिन मामला सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में होने की वजह से कार्रवाई पूरी नहीं हो पाई थी। इसके बाद कोर्ट ने विशेष अपील पर चार सप्ताह का समय दिया था। यह वक्त 2 सितंबर यानी आज पूरा हो रहा है।