कबीरचौरा अस्पताल में मारपीट का वीडियो वायरल, विवाहिता ने लगाया पति सहित ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप...
मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में उस समय गहमा-गहमी का माहौल बन गया जब अचानक फाइट और घुसे चलने लगे. यह देख अन्य मरीजों में हड़कंप मच गया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में उस समय गहमा-गहमी का माहौल बन गया जब अचानक फाइट और घुसे चलने लगे. यह देख अन्य मरीजों में हड़कंप मच गया. इस संबध में विवाहिता रीता ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर पिछले सात सालों से प्रताड़ना का आरोप लगाया है. विवाहिता के भाई ने इस संबंध में पुलिस ने लिखित शिकायत शनिवार तीन बजे की है.
ससरौली भोजुबीर निवासी स्वर्गीय रामचंद्र सोनकर की पुत्री रीना की शादी वर्ष 2016 में 29 अप्रैल को कबाड़ का काम करने वाले मंगला प्रसाद सोनकर के पुत्र राजकुमार से हुई थी. रीना का आरोप है की इसके ससुराल छोटी पियरी पर रीना को पति और ससुराल के अन्य लोगों ने शनिवार सुबह बुरी तरह मारपीट की.
सूचना पर बहन के ससुराल पहुंचे भाई राजेश सोनकर ने बहन को घायलावस्था में लाकर मंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया. जिसके बाद ससुराल के करीब दो दर्जन लोग अस्पताल पहुंच गए और मायके वालों से हाथापाई भी करने लगे. रीना ने बताया की 15 अक्तूबर को उसके पति ने तलाक लेने के लिए कोर्ट में अर्जी भी दी है.