ज्ञानवापी परिसर का छठवें दिन ASI सर्वे पूरा, अभेद किलेबंदी के बीच सर्वे हो रही पूरी प्रक्रिया, जाने क्या रहा आज के पूरे दिन के सर्वे में...

ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे के छठवें दिन टीम ने चारों तरह वजुखाने को छोड़कर सर्वे किया. आधुनिक मशीनों की मदद से टीम अपना काम कर रही है.

ज्ञानवापी परिसर का छठवें दिन ASI सर्वे पूरा, अभेद किलेबंदी के बीच सर्वे हो रही पूरी प्रक्रिया, जाने क्या रहा आज के पूरे दिन के सर्वे में...

वाराणसी, भदैनी मिरर। ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम ने छठवें दिन मंगलवार शाम को सर्वे की प्रक्रिया पूरी की. सर्वे के बाद एएसआई टीम के साथ वादी और प्रतिवादी पक्ष के अधिवक्ता भी परिसर से बाहर आए. वहीं, इस सर्वे पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं. ऐसे में अभेद किलेबंदी के बीच सर्वे प्रक्रिया पूरी की जा रही है. सर्वे के बाद ज्ञानवापी से बाहर निकले वादी हिन्दू पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु जैन ने मीडियाकर्मियों को बताया कि जिला न्यायालय ने सर्वे के लिए चार सप्ताह का समय दिया है. उसी के अनुरूप कार्य हो रहा है.

वादी पक्ष के ही अधिवक्ता सुभाष चतुर्वेदी ने पत्रकारों को बताया कि एएसआई टीम अपने तरीके से काम कर रही है. टीम पूरे परिसर में सर्वे कर रही है. परिसर के व्यास जी के तहखाने में सर्वे चल रहा है. सर्वे के बाद एएसआई रिपोर्ट तैयार करेगी. अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को हुए सर्वे के दौरान टीम ज्ञानवापी के गुंबद, व्यास जी के तहखाने, ज्ञानवापी में जिस स्थान पर नमाज अदा की जाती है उसे स्थान का और गुंबद के निचले हिस्से पर सर्वे का कार्य किया गया. सर्वे के दौरान जो भी चीज एएसआई टीम को मिल रही है, उसकी एक प्रॉपर तरीके से रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जो न्यायालय में पेश किया जाएगा.

सूत्रों के अनुसार टीम ने विशाल गुंबद की नक्काशी की कार्बन कॉपी तैयार किया. टीम ने तहखाने में मिली कलाकृतियों, गुंबदों की सीढ़ियों के पास बने कलशनुमा कलाकृति की भी स्कैनिंग की. श्रृंगार गौरी स्थल के साथ ज्ञानवापी के उत्तरी और दक्षिणी छोर का भी सर्वे किया गया. सर्वे के दौरान टीम ने ज्ञानवापी के विशाल गुंबदों पर चढ़कर सर्वे किया. इसे लोग सड़क पर खड़े होकर देखते रहे. उधर,ज्ञानवापी के विशाल गुंबद पर एक युवक के सीढ़ी लगाकर चढ़ने का वीडियो पूरे दिन वायरल होता रहा. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक बांस की सीढ़ियों के सहारे गुंबद पर चढ़ने का प्रयास कर रहा है. वह सीढ़ी से कुछ ऊपर गया, इसके बाद सीढ़ी से नीचे आ गया और सीढ़ी उठाकर अंदर चला गया. इसका वीडियो ट्विटर पर किसी ने टैग करके डीजीपी यूपी से शिकायत किया. शिकायत मिलने के बाद इसकी जांच वाराणसी पुलिस से करवाई गई, जिसके बाद रिपोर्ट में बताया गया की वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स सर्वे टीम का ही मेंबर है. वीडियो पूरे दिन सोशल मीडिया में सुर्खियों में रहा. खास बात यह रही कि प्रतिवादी पक्ष अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव एसएम यासीन ने सर्वे प्रक्रिया को संतोषजनक बताया, लेकिन चल रही बयानबाजी पर खासे नाराज भी दिखे.