चाइनीज मंझे का इस्तेमाल न करने की ACP ने दिलाई शपथ, बोले - संकट में डालता है जीवन...

राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज में युवा फाउंडेशन द्वारा उपस्थित वहां सभी छात्रों को एसीपी चेतगंज नीतू कादयान ने चाईनीज मांझे का इस्तेमाल न करने की शपथ दिलाई. युवा फाउंडेशन ने पुलिस कमिश्नर वाराणसी को इसके बारे में अवगत भी कराया

चाइनीज मंझे का इस्तेमाल न करने की ACP ने दिलाई शपथ, बोले - संकट में डालता है जीवन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज में युवा फाउंडेशन द्वारा उपस्थित वहां सभी छात्रों को एसीपी चेतगंज नीतू कादयान ने चाईनीज मांझे का इस्तेमाल न करने की शपथ दिलाई. युवा फाउंडेशन ने पुलिस कमिश्नर वाराणसी को इसके बारे में अवगत भी कराया है कि कई थानों के अंतर्गत खुलेआम चाइनीज मांझे बिक रहे हैं. जिस पर कड़ाई से प्रतिबद्ध लगाई जाए ताकि किसी की जान ना जाए. यह चाइनीज मांझा एक क्षण में ही जीवन ले लेता है.

इस दौरान एनजीओ से जुड़ी सीमा चौधरी ने कहा कि आगामी दिनों में मकर संक्रांति को लेकर जानलेवा चाइनीज मांझा बाजार में आ चुका है. इससे न केवल जनता बल्कि पशु-पक्षियों के भी जान को खतरा है. इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को  जागरूक करने और होने की जरुरत है. यदि अभिभावक जागरूक होकर अपने बच्चों को चाइनीज मांझा के इस्तेमाल पर रोक लगाए तो अभियान कारगर हो जायेगा.

कॉलेज के प्रधानाचार्य सुमित कुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार सिंह,  अध्यापकगण के साथ युवा फाउंडेशन टीम से अमित कुमार जायसवाल, सीम चौधरी, सलीम जावेद, पिंटू शर्मा, आशीष मौर्या, अमित जायसवाल अमित शर्मा, आदि लोग संस्था से उपस्थित रहे.