काशी प्रांत में ABVP जोड़ेगी 5 लाख नए मेंबर, चलाएगी "परिसर चलो रथ" अभियान...

अभाविप काशी प्रांत (ABVP) की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक सूरत में 7-9 जून तक संपन्न होने के बाद प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह ने सोमवार को पराड़कर भवन में प्रेसवार्ता आयोजित की.

काशी प्रांत में ABVP जोड़ेगी 5 लाख नए मेंबर, चलाएगी "परिसर चलो रथ" अभियान...

वाराणसी, भदैनी मिरर। अभाविप काशी प्रांत (ABVP) की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक सूरत में 7-9 जून तक संपन्न होने के बाद प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह ने सोमवार को पराड़कर भवन में प्रेसवार्ता आयोजित की. उन्होंने कहा कि ABVP ने देश के कई हिस्सों में NEET और NET-UG परीक्षाओं में अनियमितता को लेकर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा मेडिकल के प्रवेश परीक्षा नीट का भी सीबीआई जांच करवाने का फैसला स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद लंबे समय से मांग कर रही है कि 'किसी भी परीक्षा में पारदर्शिता के साथ समझौता नहीं होना चाहिए.'

5 लाख सदस्य बनाएगी अभाविप 

संबोधित करते हुए प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह ने कहा कि अभाविप काशी प्रांत ने 5 लाख से अधिक सदस्यता कराने का लक्ष्य लिया है और प्रांत के सभी जिलों में 'परिसर चलो रथ' के माध्यम से छात्रों को परिसर जाने हेतु जागरूक किया जाएगा. छात्रों की उपस्थिति दर परिसरों में लगातार कम हो रही है इसको लेकर विद्यार्थी परिषद देशभर में "परिसर चलो अभियान" चलाएगी और यह अभियान दो-चरणों में पूर्ण किया जाएगा. कहा कि विद्यार्थी परिषद के इस अभियान से यह प्रयास किया जाएगा कि शिक्षा क्षेत्र में विद्यार्थियों के साथ जो अन्य हितधारक हैं उनकी भी सहभागिता सुनिश्चित की जा सके.

पांच विषयों पर प्रस्ताव हुए पारित

अभय प्रताप सिंह ने कहा कि सूरत में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद की बैठक में परीक्षाओं के कुप्रबंधन और संस्थागत मूल्यांकन पर उठ रहे प्रश्नों का निवारण आवश्यक, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन को दी जाए प्राथमिकता, शैक्षिक संस्थानों में युगानुकूल अधोसंरचना निर्माण व वित्तीय पोषण बने अभियान, विकसित भारत में युवाओं की हो भागीदारी और नवनिर्वाचित भारत सरकार से जन-अपेक्षाएं जैसे पांच प्रमुख विषयों पर प्रस्ताव पारित किए गए हैं. इस पत्रकार वार्ता में अभाविप काशी प्रांत के प्रांत मंत्री  अभय प्रताप सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पायल राय, प्रांत सह-मंत्री नमन, प्रांत मीडिया संयोजक अभिनव मिश्र, प्रांत मीडिया सह-संयोजिका साक्षी पाण्डेय की उपस्थिति रही.