प्रयागराज से जलाभिषेक करने आए एक युवक की अस्सी घाट पर डूबने से मौत, दस की संख्या में पहुंचे थे बनारस...
प्रयागराज से 10 साथियों के साथ श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन को आए 22 वर्षीय युवक की गंगा स्नान के दौरान अस्सी घाट पर डूबने से मौत हो गई.
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रयागराज से 10 साथियों के साथ श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन को आए 22 वर्षीय युवक की गंगा स्नान के दौरान अस्सी घाट पर डूबने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची जल पुलिस और एनडीआरएफ ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को घंटों बाद निकाला.
जानकारी के अनुसार नीमसराय (प्रयागराज) के रहने वाले पप्पू के दो पुत्र है. पप्पू घर के समीप ही चाट की दुकान चलाते है. राहुल बड़ा पुत्र था जो पढ़ाई के साथ- साथ दुकान पर पिता का हाथ बंटाता था. राहुल का एक छोटा भाई है जो अभी पढ़ाई कर रहा हैं. बाबा को जल चढ़ाने आए राहुल के साथी सुनील ने परिजनों को सूचना दी तो कोहराम मच गया. परिजन आनन-फानन में बनारस के लिए निकल गए.
सुनील ने बताया की हम प्रयागराज से 10 कांवरियों के समूह में बाबा विश्वनाथ जलाभिषेक करने पहुंचे थे. जलाभिषेक करने के बाद कांवरियों का यह समूह वाराणसी के अस्सी घाट पहुंचा और स्नान करने लगा. तभी कांवरियों के बीच से एक साथी जिसका नाम राहुल केसरवानी (22) गंगा में डूबने लगा उसके साथियों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन गंगा की लहर इतनी तेज थी कि वह गंगा में डूब गया. साथी सुनील ने बताया कि हम लोगों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन हम लोग बचा नहीं सके.