वाराणसी : 12 अक्टूबर को मनाया जाएगा दशहरा, BLW में 75 फुट के रावण के पुतले का होगा दहन
वाराणसी सहित पूरे देश में दशहरा उत्सव 12 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया जाएगा. इस मौके पर रावण, कुंभकरण, और मेघनाद के पुतलों के दहन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी सहित पूरे देश में दशहरा उत्सव 12 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया जाएगा. इस मौके पर रावण, कुंभकरण, और मेघनाद के पुतलों के दहन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. वाराणसी के BLW मैदान में पूर्वांचल का सबसे बड़ा रावण, कुंभकरण और मेघनाद का पुतला दहन किया जाएगा, जो दशकों से यहां की परंपरा रही है. इस आयोजन को देखने के लिए लाखों लोग BLW मैदान में उमड़ते हैं.
तीन पीढ़ियों से शमशाद खान का परिवार बना रहा पुतले
BLW मैदान में दशहरा के लिए रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले बनाने का जिम्मा शमशाद खान और उनके परिवार का है, जो पिछले तीन पीढ़ियों से यह काम करते आ रहे हैं. शमशाद खान ने बताया कि पुतले बनाने की तैयारी लगभग दो महीने पहले शुरू हो जाती है और इस बार भी पुतलों का निर्माण लगभग आधा पूरा हो चुका है. हालांकि, बरसात के चलते निर्माण में कुछ रुकावटें आई हैं.
75 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनेगा आकर्षण का केंद्र
शमशाद खान ने मीडिया से बातचीत में बताया, "हमारे परिवार ने दशकों से BLW सहित अन्य स्थानों के लिए पुतले बनाने की परंपरा को निभाया है. इस बार भी रावण का पुतला 75 फुट ऊंचा, कुंभकरण का 70 फुट और मेघनाद का 65 फुट ऊंचा बनाया जा रहा है. BLW का दशहरा अपने विशालकाय पुतलों के लिए प्रसिद्ध है, और यहां के पुतला दहन को देखने के लिए लाखों की भीड़ इकट्ठा होती है.