5 लुटेरे गिरफ्तार: क्राइम ब्रांच पुलिस बनकर की थी लूट, ₹3 लाख और बाइक बरामद...

शिवपुर पुलिस ने पांच लुटेरों को गिफ्तार कर उसके पास से लूट की मोटरसाइकल और तीन लाख रुपए नगदी बरामद किया है. घटना का अनावरण डीसीपी वरुणा जोन ने अपने कार्यालय में शनिवार को प्रेसवार्ता कर दी. पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई दो मोटर साइकिल भी बरामद किया है.

5 लुटेरे गिरफ्तार: क्राइम ब्रांच पुलिस बनकर की थी लूट, ₹3 लाख और बाइक बरामद...

वाराणसी, भदैनी मिरर। शिवपुर पुलिस ने पांच लुटेरों को गिफ्तार कर उसके पास से लूट की मोटरसाइकल और तीन लाख रुपए नगदी बरामद किया है. घटना का अनावरण डीसीपी वरुणा जोन ने अपने कार्यालय में शनिवार को प्रेसवार्ता कर दी. पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई दो मोटर साइकिल भी बरामद किया है.

क्राइम ब्रांच पुलिस बनकर की थी लूट

डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने बताया कि चांदमारी अंडरपास से गिरफ्तार आरोपित अभिजीत कुमार मिश्रा निवासी अहिरौली (चोलापुर), राधेश्याम मास्टर उर्फ बाबा निवासी पत्रकारपुरम सिकरौल (कैंट), राज सिंह निवासी (बडकापुर) तरवा आजमगढ़ हाल पता हुकूलगंज (लालपुर पांडेयपुर), राजीव पाठक निवासी मनियारपुर (सकलडीहा) चंदौली हाल पता हवेलिया( सारनाथ) और विकास कुमार मिश्रा निवासी अहिरौली (चोलापुर) है. बताया कि बीते दिनों शिवपुर के नटीनिया दाई मंदिर चांदमारी के पास मार्केटिंग कर्मचारी सोनू यादव जो केशव स्टील नुआव लंका में नौकरी करता था. उसके साथ 29 दिसंबर को क्राइम ब्रांच पुलिस बनकर तगादा के तीन लाख रुपए लूट लिए थे. 

रेकी के बाद दिया था घटना को अंजाम

डीसीपी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद एसीपी कैंट विदूष सक्सेना के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षण शिवपुर रविशंकर त्रिपाठी के साथ टीम गठित की गई. जांच के बाद चाँदमारी चौकी प्रभारी पंकज कुमार सिंह, दरोगा अमित कुमार यादव और सिपाही शर्मा लाल, भावेश मिश्रा, दीपक चौहान, बालमुकुंद मौर्य और ज्ञानेंद्र यादव को यह सफलता मिली है. पुलिस पूछताछ में पांचों ने बताया कि घटना से पहले हम लोगों ने रेकी की थी. बदमाशों को पता था कि सोनू यादव 5-10 लाख वसूली करके ले जाता है. शाम करीब 5 बजे गिरफ्तार पांचो बदमाश मिलकर सोनू यादव का पीछा किया तथा नटीनियादाई मंदिर के पास रोक लिए और अपने आप को क्राइम ब्रांच का सिपाही बताते हुए उसे अपनी पल्सर मोटरसाइकिल पर बैठा लिए. सोनू की मोटरसाइकिल गिरफ्तार विकास मिश्रा ले लिया और कुछ दूर ही आगे जाकर सभी ने उसके रुपए से भरा बैग भी छीन लिया और वहां से फरार हो गए. सूचना के बाद चारों ओर हो रही पुलिस की चेकिंग के बाद पांचो चांदमारी भोजुबीर रोड पर एक चाय की दुकान पर देर रात तक बैठे रहे. देर रात होने के बाद सभी सोनू यादव की लूटी हुई मोटरसाइकिल और रुपए लेकर फरार हो गए.