वाराणसी से गुजरने वाली 11 ट्रेन रद्द: रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम, किया गया रूट मार्च... 

वाराणसी से गुजरने वाली 11 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. अग्निपथ योजना के विरोध में उपद्रव की आशंका से रेलवे प्रशासन बिल्कुल सतर्क है. स्टेशन से लेकर शहर के हाईवे पर चौकसी बढ़ा दी गई है.

वाराणसी से गुजरने वाली 11 ट्रेन रद्द: रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम, किया गया रूट मार्च... 

वाराणसी,भदैनी मिरर। अग्निपथ योजना को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच जिले की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. बाहरी जनपदों से आ रही बसों में खासतौर से चेकिंग की जा रही है. ताकि युवाओं का जत्था वाराणसी जिले में ना प्रवेश कर सके. गाजीपुर मार्ग पर सन्दहा, इधर राजा तालाब, रामनगर, चौबेपुर मार्ग पर चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मऊ, बलिया, मिर्जापुर से आने वाली बसों को चेक किया जा रहा है. बसों में बैठे युवाओं से पूछताछ की जा रही है.

रेलवे स्टेशन और छावनी स्थित सेना भर्ती कार्यालय पर कड़ी चौकसी है. रविवार को मंडल सुरक्षा आयुक्त अभिषेक कुमार आरपीएफ की टुकड़ी के साथ बनारस रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और प्लेटफार्म नंबर 1 से लेकर 8 सर्कुलेटिंग एरिया यार्ड में गस्त किया.
रेल कर्मचारियों और आरपीएफ जवानों को आगाह किया कि किसी भी तरह की सूचना मिलते ही तत्काल अधिकारियों को अपडेट दें. इधर छावनी स्थित सभी मार्गों पर पुलिस बल का कड़ा पहरा है. कैंट रेलवे स्टेशन पर मुख्य प्रवेश द्वार और सेकंड एंट्री की तरफ कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

परिसर में दो प्लाटून आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) तैनात कर दिया गया. वहींं, एक प्लाटून पीएसी के जवानों की ड्यूटी लगाई गई. यहां अग्निशमन की एक गाड़ी को आरक्षित किया गया है. बनारस स्टेशन पर कड़ा सुरक्षा पहरा देख एकबारगी यात्री भी अनहोनी की आशंका से सहम गए.

आज और कल निरस्त रहेगी ये ट्रेनें

  • - 13553/13554 वाराणसी - आसनसोल - वाराणसी एक्सप्रेस 19 और 20 जून को निरस्त रहेगी।
  • - 03298 पटना - वाराणसी जंक्शन अनारक्षित विशेष गाड़ी 19 व 20 को निरस्त रहेगी।
  • - 03360/03359 वाराणसी - बरकाकाना - वाराणसी अनारक्षित विशेष गाड़ी 19 और 20 जून को निरस्त रहेगी।
  • - 14224/14223 वाराणसी - राजगीर - वाराणसी एक्सप्रेस 19 और 20 जून को निरस्त रहेगी।
  • - 05137/05138 प्रयागराज रामबाग – मऊ –प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी 19 जून और 20 जून को निरस्त रहेगी।
  • - 05173/05174 बनारस-प्रयागराज रामबाग- बनारस अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून को निरस्त रहेगी।
  • - 01748/01747 वाराणसी सिटी-भटनी- वाराणसी सिटी -अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून को निरस्त रहेगी।
  • - 05437/05438 गाजीपुर सिटी –प्रयागराज - गाजीपुर सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 19 जून और 20 जून को निरस्त रहेगी।
  • - 05169/05170 बलिया-वाराणसी सिटी – बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून को निरस्त रहेगी।
  • - 05147/05148 भटनी- वाराणसी सिटी – भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी 19 जून और 20 जून को निरस्त रहेगी।
  • - 05427/05428 आजमगढ़ – वाराणसी सिटी- आजमगढ़ विशेष गाड़ी 19 जून और 20 जून को निरस्त रहेगी I