गैर जनपदों से आ रहे वाहनों को खंगाल रही पुलिस, उपद्रवियों पर 4 और FIR दर्ज, फुटेज से शिनाख्त की कोशिश...
सेना भर्ती प्रक्रिया अग्नीपथ के विरोध में शनिवार को चार और मुकदमें दर्ज किए गए. उपद्रवियों ने शुक्रवार को जमकर तोड़फोड़ और तांडव मचाया था. पुलिस सीसीटीवी फुटेज से उपद्रवियों की पहचान करने में जुटी है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) को लेकर हुए उपद्रव के बाद जिला प्रशासन थोड़ी भी चूक नहीं होने देना चाहती. रविवार की सुबह से ही अफसरों ने जनपद में आने वाले मार्गों को बैरिकेड कर तलाशी शुरु करवा दी है. बस अथवा प्राइवेट वाहनों को पुलिस रुकवाकर तलाशी ले रही है और युवाओं से पूछताछ भी कर रही है. युवकों के उपद्रव को देखते हुए रोहनिया पुलिस ने रविवार को वाराणसी-इलाहाबाद मार्ग के मोहनसराय (रोहनिया) में चेकिंग अभियान चला रही. पुलिस मार्ग से आने-जाने वाले रोडवेज, प्राइवेट बसों को चेक कर रही. अन्य वाहनों से आ रहे युवकों के साथ उनके वाहन की डिक्की चेक की जा रही. टोल प्लाजाओं पर बस-ट्रक व कार के अलावा बाइक भी चेक की जा रही.
फुटेज से पहचान में जुटी पुलिस
बनारस में शुक्रवार को उग्र प्रदर्शन के दौरान रोडवेज की बसों और निजी वाहनों में तोड़फोड़ के मामले में चार और मुकदमे दर्ज किए गए. शनिवार को सिगरा थाने में रोडवेज प्रबंधन और निजी वाहन स्वामियों ने दो-दो मुकदमे दर्ज कराए. पुलिस लगभग 60 अज्ञात युवकों की वीडियो फुटेज से शिनाख्त में जुटी है. सिगरा थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्रीय प्रबंधक की तहरीर पर रोडवेज परिसर में घुसकर बसों में तोड़फोड़, परिवहन सेवाएं बाधित करने, सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं इंग्लिशिया लाइन क्षेत्र में वाहनों में तोड़फोड़ पर दो अन्य मुकदमे दर्ज हुए हैं.
संबंधित खबरें - 3 थानों में 27 उपद्रवी गिरफ्तार, ज्यादातर बाहरी जनपदों से आए थे प्रदर्शनकारी...