पुलिस अफसरों की बैठक: हेट मैसेज करने वालों के विरुद्ध हो FIR, दो दिनों में दंगा विरोधी पूर्वाभ्यास के निर्देश...

आगामी चुनौतियों और कानून व्यवस्था को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने बैठक की. इस दौरान पुलिसिंग को चुस्त करने और सतर्क रहने का निर्देश दिया.

पुलिस अफसरों की बैठक: हेट मैसेज करने वालों के विरुद्ध हो FIR, दो दिनों में दंगा विरोधी पूर्वाभ्यास के निर्देश...
कमिश्नरेट पुलिस के वरिष्ठ अफसरों संग बैठक करते सीपी ए. सतीश गणेश।

वाराणसी,भदैनी मिरर। कमिश्नरेट के सभी वरिष्ठ अधिकारियो संग पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश ने बैठक की। इस दौरान एडिशनल सीपी मुख्यालय और अपराध संतोष सिंह और कानून व्यवस्था सुभाष चंद्र दूबे के अलावा दोनों डीसीपी मौजूद रहे। सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा की कमिश्नरेट पुलिस का जनता से व्यवहार उच्च कोटि का रहे। फ्रॉड बिल्डर, भू-माफियाओं और गैंगस्टर के खिलाफ अभियान को प्रभावी बनाने और उनकी संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया।

थानेवार चिन्हित किए गए संवेदनशील क्षेत्र

बैठक में सीपी ए. सतीश गणेश ने आगामी त्यौहारों और कानून व्यवस्थाओं को लेकर मंथन किया। इस दौरान उन्होंने खुफिया विभाग को चेताया है की हर छोटी-छोटी सूचनाएं वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाए और अपने क्षेत्र में सदैव तत्पर रहे। बैठक में कमिश्नरेट की थानों से मिश्रित आबादी और संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर सूची मांगी गई है, सीपी का सख्त निर्देश है की चिन्हित क्षेत्रों में 24 घंटे पिकेट और फोर्स की तैनाती कर दी जाए।
पुलिस कमिश्नर ने बीट के सिपाहियों को उनके अफसर डेली टास्क दें और उनके कार्यों का साप्ताहिक फीडबैक लें। 

हेट मैसेज फैलाने वालों के खिलाफ हो FIR

वरिष्ठ अफसरों ने समस्याओं का समाधान संवाद से निकालने की नीति पर जोर देते हुए कहा की धर्मगुरुओं और महत्त्वपूर्ण व्यक्तियों के साथ नियमित बैठक की जाए। सोशल मीडिया की लगातार मॉनिटरिंग हो और हेट स्पीच अथवा मैसेज फॉरवर्ड करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी (FIR) दर्ज की जाए। सभी संवेदनशील चौकियों के जनशक्ति को हमेशा सतर्क रखा जाए और अगले दो दिनों के भीतर दंगा विरोधी मॉकड्रिल का पूर्वाभ्यास कर लिया जाए।