यंगस्टर्स ने की थी कलेक्शन एजेंट से 2 लाख की लूट, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार...
कलेक्शन एजेंट रवि वर्मा से 22 अगस्त को अखरी पुल पर हुए बाइक और पैसे की लूट का ग्रामीण की रोहनिया और स्वाट टीम ने खुलासा कर दिया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। कलेक्शन एजेंट रवि वर्मा से 22 अगस्त को अखरी पुल पर हुए बाइक और पैसे की लूट का ग्रामीण की रोहनिया और स्वाट टीम ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि एक अन्य की तलाश की जा रही है. एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 15 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है.
शौक पूरा करने के लिए किया लूट
एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया की पकड़े गए लड़कों की पहचान हर्ष यादव (19) निवासी सुसुवाही, आशीष यादव (21) निवासी नेपुरकला लंका तथा पंकज कुमार (19) निवासी नरोत्तमपुर नेपुरा लंका के रुप में हुई है. युवकों के पास से घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल के साथ बेटावर मजार नरोत्तमपुर से गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया की जो बैग हम लोगों ने छीने थे उसमें करीब दो लाख रुपये थे और लूट के पैसो को हम लोगों ने आपस में बाट लिया था. पूरी घटना की मुखबिरी पंकज कुमार ने की थी. फिलहाल घटना में शामिल रजत यादव निवासी नारायणपुर डाफी लंका की तलाश जारी है. एसपी ग्रामीण ने बताया लूट के ₹200409 में से पुलिस ने ₹102172 व बैंक से संबंधित आधार निर्वाचन व घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल बरामद कर ली है. घटना के सफल अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने टीम को ₹15000 पुरस्कार देने की घोषणा की.
प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कि तीनों आरोपी पढ़ने लिखने वाले बच्चे हैं और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल वांछित अभियुक्त की धरपकड़ के लिए लगातार टीमें दबिश दे रही है.