नागेपुर में गूंजा 'पीरियड का खून नहीं सोच गंदी है', सेनेटरी पैड बांटकर मनाया गया विश्व माहवारी दिवस...

प्रधानमंत्री के आदर्श गांव हाजीपुर में महिलाओं ने विश्व माहवारी दिवस मनाया. इस दौरान समाज की रूढ़िवादी सोच पर प्रहार करते हुए जमकर नारे लगाए.

नागेपुर में गूंजा 'पीरियड का खून नहीं सोच गंदी है', सेनेटरी पैड बांटकर मनाया गया विश्व माहवारी दिवस...

वाराणसी, भदैनी मिरर। विश्व माहवारी दिवस के अवसर पर लोक समिति और आशा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में मासिक उत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान गांव में सैकड़ों लड़कियों और महिलाओं ने माहवारी स्वच्छता पर जागरूकता रैली निकाली. रैली में शामिल युवतियां 'माहवारी पर चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ो।' 'मां बनने पर गर्व है फिर माहवारी पर क्यों शर्म है।' 'पीरियड का खून नहीं तुम्हारी सोच गंदी है।' जैसे नारे लगा रही थीं. 

इस दौरान सभी के हाथों में पोस्टर भी थे जिन पर माहवारी स्वच्छता पर स्लोगन लिखे थे. इस दौरान लोक समिति आश्रम नागेपुर में मासिक उत्सव मनाया गया. जहां माहवारी को लेकर भ्रांतियों और संकोच को छोड़ने पर चर्चा हुई. कार्यक्रम में आईएसडी संस्था दिल्ली के  प्रोजेक्ट मैनेजर सुरेंद्र ने कहा कि माहवारी एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. इसको लेकर महिला या किशोरियों को अपवित्र मानने और धार्मिक अनुष्ठानों से दूर रखने की समाज की अवधारणा को बदलने की आवश्यकता है. इस दौरान लड़कियों और महिलाओं को मुफ्त सेनेटरी पैड वितरित किया गया.

लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने बताया कि बीते एक महीने से आराजी लाइन और सेवापुरी ब्लाक के 70 गांवों में माहवारी स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है. रैली की अगुवाई लोक समिति से सोनी, संचालन अनीता, धन्यवाद आशा राय ने किया। रैली में मुख्यरूप अनिता, सरोज, ज्योति,विद्या,सीमा, मैनब बानो, गौतम, मंजिता,मधुबाला,वर्षा, आरती,खुशबू,चन्द्रकला आदि लोग मौजूद रहे.