बड़ा हादसा: गंगा स्नान के दौरान गंगा में डूबे तीन युवक, रेस्क्यू जारी, गांव में मचा कोहराम...
वाराणसी में बड़े हादसे की खबर है. चौबेपुर में गंगा स्नान कर रहे तीन युवक गंगा में समा गए है. उनके रेस्क्यू की कोशिश पुलिस कर रही है. घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। चौबेपुर के बर्थरा कला घाट पर कक्षा नौवीं के तीन छात्र गंगा में समा गए. चार युवक घूमने की बात कहकर घर से निकले थे और शनिवार दोपहर 1 बजे वह गंगा स्नान के लिए पहुंच गए. स्नान केस दौरान ही एक युवक डूबने लगा जिसे बचाने के लिए अन्य युवक आगे बढ़े और वह भी समां गए. घटना की सूचना गांव में जंगल में आग की तरह फैली और देखते ही देखते गांव के लोग घाट पर इकट्ठा हो गए. वहीं, गांव में कोहराम मचा हुआ है.
बताया जा रहा है की कसीहर नारायनपुर निवासी संजय का पुत्र नीरज राम (16), विष्णुपूरा निवासी मनराज राम का पुत्र नीरज कुमार (17), कसिहर नारायनपुर निवासी मंजे कसिहर के पुत्र आशीष कुमार (15) के आलावा सुरेश चौहान अचानक सभी गंगा स्नान करने बर्थरा कलां घाट पहुंचे. वहां स्नान करते समय नीरज राम गंगा में डूबने लगा तो बचाने के लिए उसके साथी आशीष, नीरज कुमार और सूरज चौहान भी कूद पड़े. देखते देखते नीरज राम ,नीरज कुमार आशीष कुमार डूब गए। वहीं एक साथी सुरेश चौहान किसी तरह घाट के के बाहर निकल कर चिल्लाने लगा. उसकी आवाज पर आसपास के लोग व मल्लाह भी दौड़ कर उनको निकालने लगे.
प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है. फिलहाल स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू जारी है. जल्द ही सबकी तलाश करवा ली जाएगी.