झाड़-फूंक से कर रहे थे किसी भी बीमारी को ठीक करने का दावा, रामनगर पुलिस ने FIR दर्ज कर 2 बाबाओं की शुरु की तलाश...

रामनगर के डोमरी स्थित लाल बाबा मंदिर में अफवाह फैलाकार भीड़ जुटाना दो फर्जी बाबाओं पर भारी पड़ गया है. क्षेत्र में कैंसर तक के बीमारी को झाड़- फूंक के सहारे ठीक करने के दावे के कारण मंदिर में काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी.

झाड़-फूंक से कर रहे थे किसी भी बीमारी को ठीक करने का दावा, रामनगर पुलिस ने FIR दर्ज कर 2 बाबाओं की शुरु की तलाश...

वाराणसी,भदैनी मिरर। रामनगर के डोमरी स्थित लाल बाबा मंदिर में अफवाह फैलाकार भीड़ जुटाना दो फर्जी बाबाओं पर भारी पड़ गया है. क्षेत्र में कैंसर तक के बीमारी को झाड़- फूंक के सहारे ठीक करने के दावे के कारण मंदिर में काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी. पुलिस के समझाने के बाद भी जब बाबाओं ने नहीं माना तो सूजाबाद चौकी प्रभारी मोहम्मद सूफियान की तहरीर पर धारा 7 औषधि और चमत्कारी उपचार आक्षेपणीय (अधिनियम 1954) में मुकेश नोनिया और रामभरोसे के विरुद्ध दर्ज किया गया है.

मंदिर के पुजारी ने बुलाया था नोनिया को

पुलिस की सख्ती का जब बाबाओं को पता चला तो दोनों डोमरी छोड़ फरार हो गए. पुलिस जांच में पता चला की मंदिर के पुजारी रामभरोसे ने बिहार के कैमूर निवासी मुकेश नोनिया को बुलाया था. बाबा मुकेश नोनिया भीड़ में दावा कर रहा था कि वह कोई भी बीमारी झाड़-फूंक के सहारे ठीक कर सकता है. इसके साथ गूंगेपन, बहरेपन, किसी भी तरह की विकलांगता और भूत-प्रेत से पीड़ित लोगों को भी वह झाड़-फूंक से ठीक कर देता है.

दरोगा मोहम्मद सूफियान ने कहा, भीड़ में शामिल लोगों से बातचीत की. पता लगा कि स्थानीय लोगों के साथ ही वहां मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड से भी लोग आए थे. लोगों को समझाया कि किसी भी बीमारी का उपचार कोई तांत्रिक नहीं कर सकता है. मगर, कोई बात सुनने को तैयार ही नहीं था. हालांकि, किसी तरह से उन्होंने मंदिर से भीड़ को हटाया.”उन्होंने आगे कहा, “बाबा मुकेश नोनिया और बाबा रामभरोस द्वारा इस तरह से भीड़ जुटाए जाने से कोई अप्रिय घटना घट सकती है. इसलिए दोनों के खिलाफ उचित कार्रवाई के लिए रामनगर थाने में तहरीर दी.” सीपी ने बताया की दोनों बाबाओं को तलाश में दो टीमें लगाई गई है. एक टीम बाबा मुकेश नोनिया के मूल पते पर भेजी गई है.