BHU-KV छात्र आत्महत्या प्रकरण: कमेटी ने शुरु की जांच, हर पहलुओं पर की पूछताछ...

वाराणसी के बीएचयू केंद्रीय विद्यालय के कक्षा नौवीं के छात्र मयंक यादव के आत्महत्या प्रकरण की जांच पैनल ने शुरु कर दी है. पुलिस को जांच रिपोर्ट का इंतजार है.

BHU-KV छात्र आत्महत्या प्रकरण: कमेटी ने शुरु की जांच, हर पहलुओं पर की पूछताछ...

वाराणसी, भदैनी मिरर। बीएचयू केंद्रीय विद्यालय के कक्षा 9वीं पढ़ने वाले छात्र मयंक यादव के आत्महत्या को लेकर गठित विद्यालय के चेयरपर्सन के निर्देश पर गठित जांच कमेटी ने जांच शुरु कर दी है. पुलिस को आगे की कार्यवाही के लिए जांच कमेटी के रिपोर्ट का इंतजार है. गुरुवार को जांच कमेटी के सदस्यों ने गहनता से पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल की.

मिली जानकारी के मुताबिक बनाए गए पैनल ने जांच शुरु कर दी है। गुरुवार को जांच टीम ने केवी विद्यालय पहुंचकर छात्र के मोबाइल से जुड़े सवालों पर प्रिंसिपल दिवाकर सिंह और सहायक प्रधानाचार्य विनिता सिंह से पूछताछ की. घटना से जुड़े लाइब्रेरियन से भी जानकारी इकट्ठा की. उसके बाद टीम निकालकर सीधे मृतक छात्र के घर पहुंची और परिजनों से बात की. टीम ने छात्र के पिता संतोष यादव, बहन तनीषा और मां मुन्नी से बात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली.

संबंधित खबर: BHU केवी छात्र आत्महत्या: DCP बोले प्रकरण की हो रही जांच, चेयरपर्सन ने भी बैठाई है इंक्वायरी, जाने छात्र ने क्या लिखा था सुसाइड नोट में...