BHU केवी छात्र आत्महत्या: DCP बोले प्रकरण की हो रही जांच, चेयरपर्सन ने भी बैठाई है इंक्वायरी, जाने छात्र ने क्या लिखा था सुसाइड नोट में...
काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय के छात्र मयंक यादव के आत्महत्या का मामला अब तुल पकड़ता जा रहा है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय के छात्र मयंक यादव के आत्महत्या का मामला अब तुल पकड़ता जा रहा है. मंगलवार सुबह स्कूल के बाहर छात्रों ने प्रदर्शन कर प्रधानाचार्य दिवाकर सिंह और सहायक प्रधानाचार्य विनिता सिंह के तानाशाही रवैए के खिलाफ पुलिसिया कार्यवाही की मांग की तो जांच करने पुलिस उपायुक्त (DCP) काशी जोन आर. एस. गौतम पहुंचे.
घटना को लेकर पहली बार आधिकारिक बयान समाने आया है. डीसीपी राम सेवक गौतम ने बताया की आत्महत्या के इस प्रकरण में पुलिस द्वारा जाँच करने में पाया गया है कि मयंक यादव (छात्र के.वी.बीएचयू कक्षा 9वीं) को विद्यालय में मोबाइल से वीडियो बनाते हुए दिनांक 28 जुलाई 2022 को पकड़ा गया था. (विद्यालय में मोबाइल लाना प्रतिबंधित है ) इसके उपरांत विद्यालय प्रशासन द्वारा मयंक के माता पिता को बुलाकर इस कार्य की पुनरावृत्ति न करने के संबंध में नोटिस दिया गया था. जिस नोटिस को (परिवार के अनुसार) मयंक द्वारा फाड़ दिया गया था. इसके तीन दिन बाद, 31 और 1 की रात्रि 11.30 बजे मयंक द्वारा अपने घर पर फांसी लगा ली गयी. मौके से सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है, जिसमें “I Kiled Myself no one is responsobel for My Death ” अर्थात मेरी मौत का कोई व्यक्ति जिम्मेदार नहीं है- लिखा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मौत का कारण “Asphyxia as result of hanging” अर्थात फांसी के कारण दम घुटने से है. मयंक के माता पिता व के.वी. बीएचयू के प्रशासन के बीच वार्ता हो रही है.
निष्पक्ष जांच के लिए किया गया अनुरोध
डीसीपी काशी जोन ने बताया की केंद्रीय विद्यालय के चेयरपर्सन से अनुरोध किया गया है की इस पूरे घटनाक्रम का निष्पक्ष जांच कराई जाए और जो व्यक्ति दोषी पाए जाते है उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए. चेयरपर्सन द्वारा इंटर्नल जांच कराई जा रही है और पुलिस द्वारा भी छात्र के आत्महत्या के कारणों की जांच करवाई जा रही है. इस प्रकरण में उचित वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.