वारिज कपूर पांचवी बार तो रीता पांडेय दूसरी बार राज्य आईसीटी पुरस्कार के लिए चयनित, शिक्षकों में खुशी का माहौल...

अपने विद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था और गुणवत्ता को बेहतर करने की हर शिक्षक की अपनी कोशिश होती है.

वारिज कपूर पांचवी बार तो रीता पांडेय दूसरी बार राज्य आईसीटी पुरस्कार के लिए चयनित, शिक्षकों में खुशी का माहौल...

चंदौली, भदैनी मिरर। अपने विद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था और गुणवत्ता को बेहतर करने की हर शिक्षक की अपनी कोशिश होती है. चंदौली जनपद के 2 शिक्षकों का चयन राज्य आईसीटी पुरस्कार के लिए किया गया वही जनपद में शिक्षकों के बीच खुशी का माहौल है जो ऐसे शिक्षक जिले का नाम रोशन कर रहे हैं. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के दो परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक को आईसीटी पुरस्कार के लिए चयन किया गया. बताते चलें पूर्व माध्यमिक विद्यालय लौदा सहायक अध्यापक वारिज कपूर को पांचवी बार और चकिया ब्लाक की बीयासड विद्यालय से शिक्षिका रीता पांडेय को दूसरी बार चयनित किया गया. उनकी उपलब्धियों से जनपद के शिक्षकों में हर्षोल्लास का माहौल बना हुआ है. अयोध्या जनपद के निवासी सत्य साहित्य प्रकाशन के संस्थापक स्वर्गीय राजीव लोचन कपूर के पुत्र वारिज कपूर की नियुक्ति सितंबर 2015 में विज्ञान विषय को पढ़ाने के लिए सहायक अध्यापक के पद पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय लौदा में हुई. आज यह विद्यालय पूरी तरह डिजिटल शिक्षा की ओर अग्रसारित है शिक्षक बारिश कपूर की मेहनत से बच्चे वास्तव में पूरी तरह डिजिटल हो गए हैं. बेसिक शिक्षा विभाग मैं गुणात्मक सुधार के लिए विभाग की ओर से कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. जिसमें नवाचार व शैक्षिक संवर्धन के साथ आईसीटी भी शामिल है. राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ की ओर से बीते 20 से 24 जून तक आयोजित राज्यस्तरीय आईसीटी कक्षा शिक्षण प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एससीईआरटी की ओर से उन्हें चयनित किया गया है. इस व्यवस्था पर शिक्षक वारिस कपूर से समाचार पत्र से जुड़े प्रश्न ही नहीं जब वार्ता की शिक्षक बारिश कपूर काफी प्रसन्न मुद्रा में रहे. उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाने के लिए आदर्श पाठ योजना टीचिंग प्लान टीएलएम जैसी तमाम तैयारियों को करने के बाद हम बच्चों को अपनी प्रस्तुति देते हैं. जिससे बच्चे उस व्यवस्था को भली प्रकार समझकर पढ़ने का काम करते हैं शिक्षक बारिश कपूर ने बताया कि विद्यालय के प्रवेश फार्म ऑनलाइन तैयार कर रखा है. विद्यालय की वेबसाइट है हर कोई हमारे विद्यालय की शिक्षण की व्यवस्था को वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं जनपद में हमारे विद्यालयों के बच्चों की एक अलग पहचान हो यही एक अपनी सोच है. प्रभारी प्रधानाध्यापक विनोद कुमार त्यागी सहित सभी शिक्षकों ने इस उपलब्धि के लिए शिक्षक बारिश कपूर को ढेर सारी बधाई दी है.