विश्व पर्यटन दिवस पर निकली 'वॉक फॉर इंक्लूसिव टूरिज्म' पदयात्रा, जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में वाराणसी टूरिज्म गिल्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रविवार की सुबह होटल ताज से "वॉक फॉर इंक्लूसिव टूरिज्म" पदयात्रा निकाली गई

विश्व पर्यटन दिवस पर निकली 'वॉक फॉर इंक्लूसिव टूरिज्म' पदयात्रा, जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

वाराणसी, भदैनी मिरर। विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में वाराणसी टूरिज्म गिल्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रविवार की सुबह होटल ताज से "वॉक फॉर इंक्लूसिव टूरिज्म" पदयात्रा निकाली गई. जिलाधिकारी वाराणसी, श्री एस. राजलिंगम, ने विशिष्ट अतिथियों के साथ हरी झंडी दिखाकर यात्रा की शुरुआत की. प्रमुख अतिथियों में वाराणसी एयरपोर्ट के निदेशक पुनीत गुप्ता, उत्तर प्रदेश पर्यटन के सह निदेशक  आर. के. रावत और भारत पर्यटन के उप निदेशक प्रसव प्रसून शामिल थे.

यह यात्रा होटल ताज गैंजेस से प्रारंभ होकर इंडिया बनारस होटल, कंटोमेंट भारत पर्यटन, होटल क्लार्क, होटल अमाया और रेडिसन से होते हुए शास्त्री घाट, वरुणापुल पर समाप्त हुई. जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने वाराणसी टूरिज्म गिल्ड की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से पर्यटन के प्रति जागरूकता बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और श्री राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के बाद पर्यटकों की संख्या में तेजी से इज़ाफ़ा हुआ है.

कार्यक्रम में वाराणसी टूरिज्म गिल्ड के अध्यक्ष संतोष सिंह और महासचिव अनिल त्रिपाठी ने जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. कोषाध्यक्ष नवनिहाल सिंह और वरिष्ठ उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह ने सह निदेशक उत्तर प्रदेश पर्यटन आर. के. रावत और भारत पर्यटन के सह निदेशक श्री प्रसव प्रसून को अंगवस्त्रम भेंट किया.

एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता का स्वागत उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह और विकास जयसवाल ने किया. इस अवसर पर रोटरी काशी के अध्यक्ष माजिद खान, टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता, बीएचयू के डॉ. प्रवीण राणा, वासंता कॉलेज की ज्योति प्रसन्ना समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

कार्यक्रम का संचालन सुभाष कपूर ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन महासचिव अनिल त्रिपाठी ने दिया.