वाराणसी में वोटिंग जारी : मतदान केंद्र पहुंचे विशिष्ठ लोग, मंत्री रविंद्र जायसवाल के बूथ पर वोटिंग शुरू होने में हुई 45 मिनट की देरी

सातवें और अंतिम चरण का मतदान वाराणसी में शनिवार को हो रहा है. लोकसभा सीट वाराणसी में सात प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 1997578 मतदाता करेंगे. सुबह 7 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरु हुआ तो मतदान कंट्रोल रूम शुरू से ही एक्टिव रहा. हर फोन पर अफसरों का ध्यान है.

वाराणसी में वोटिंग जारी : मतदान केंद्र पहुंचे विशिष्ठ लोग, मंत्री रविंद्र जायसवाल के बूथ पर वोटिंग शुरू होने में हुई 45 मिनट की देरी

वाराणसी, भदैनी मिरर। सातवें और अंतिम चरण का मतदान वाराणसी में शनिवार को हो रहा है. लोकसभा सीट वाराणसी में सात प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 1997578 मतदाता करेंगे. सुबह 7 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरु हुआ तो मतदान कंट्रोल रूम शुरू से ही एक्टिव रहा. हर फोन पर अफसरों का ध्यान है.

रामनगर में सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने वाराणसी के रामनगर में सपत्नीक वोट डाला. वोटिंग के बाद आचार्य ने कहा- यह मेरा अधिकार और कर्तव्य दोनों है. दोनों का निर्वहन कर मुझे प्रसन्नता हो रही है. 

वहीं, वाराणसी में प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल ढोल- नगाड़ों के साथ जुलूस लेकर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के अपने मतदान स्थल पर पहुंचे. जहां मतदान में 45 मिनट की हो रही देरी पर नाराजगी जताई. जिसके बाद पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट ने जांचोपरांत मतदान शुरु करवाया. रविंद्र जायसवाल ने कहा कि सुबह-सुबह का मौसम सुहाना होने से मतदाताओं का उत्साह बढ़ा हुआ है. कहा कि इस दौरान वोटर चले गए उन्हें बुलाने के लिए कहा गया है. 

शहर दक्षिणी विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने कन्या प्रा0पू0 मा0 विद्यालय संकुलधारा में अपने मतदान का प्रयोग किया. उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर नागेपुर, मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' विधानसभा क्षेत्र शहर दक्षिणी अंतर्गत हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज के बूथ संख्या 146 पर अपने परिवार संग मताधिकार का प्रयोग किया. अध्यक्ष जिला पंचायत पूनम मौर्या कादीपुर रोहनियां पर और महापौर अशोक तिवारी कैंट के बूथ संख्या 31 पर देश के पर्व पर अपने मत का प्रयोग किया. विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव कंपोजिट विद्यालय महमूरगंज के मतदान केंद्र पर और एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा रोहनियाँ कंचनपुर के बूथ पर वोट डाला. एमएलसी धर्मेंद्र राय नव रचना के मतदान केंद्र पर मताधिकार का प्रयोग किया.