Varanasi में सीआरपीएफ के एएसआई के बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना, आभूषण सहित नगदी पार...
शिवपुर थानाक्षेत्र के परमानंदपुर गांव में सीआरपीएफ के एएसआई पद पर बंगलौर में तैनात राजेश कुमार के बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए मेन गेट को लोहे के सरिया से चाडकर तोड़ते हुए घर में घुसकर दो-दो कमरों का ताला चटखा दिया.
वाराणसी,भदैनी मिरर। शिवपुर थानाक्षेत्र के परमानंदपुर गांव में सीआरपीएफ के एएसआई पद पर बंगलौर में तैनात राजेश कुमार के बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए मेन गेट को लोहे के सरिया से चाडकर तोड़ते हुए घर में घुसकर दो-दो कमरों का ताला चटखा दिया. कमरे में रखी सूटकेश से पांच लाख के आभूषण समेत हजारों रुपए चोरी कर लिए. वही घर में लगे सीसीटीवी के डीवीआर और घर में रखा घरेलू सिलेंडर भी चोर चुरा ले गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ के एएसआई जीडी बंगलौर में तैनात राजेश कुमार मूल रूप से वाराणसी के लोहता थानाक्षेत्र के बनकट गांव के रहने वाले है और शिवपुर थानाक्षेत्र के परमानंदपुर गांव में मकान बनवाकर रहते है. जिनके दो बेटे है जो दिल्ली में पढ़ाई करते है. जिनकी देखरेख करने के लिए राजेश कुमार की पत्नी सुशीला देवी भी दिल्ली में रहती है. छह माह पूर्व सब लोग घर आए थे और ताला बंद करके सब दिल्ली चले गए. शुक्रवार सुबह जब राजेश की पत्नी घर आई तो देखी तो सामने का दरवाजा टूटा पड़ा है. घर में घुसी तो देखा दो-दो कमरों का ताला टूटा है और उसमे रखी आलमारी और बक्सा में से सभी समान बिखरे पड़े है. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस आई. पीड़िता के मुताबिक बक्से में रखे सूटकेश के भीतर दो सोने के कंगन, सोने का हार, दो सोने के चैन, दो जोड़ी कान की बाली, झुमका सोने का, एक हाफ कमर की चांदी की पेटी, चार जोड़ी पैर की बिछिया, लगभग पांच लाख के आभूषण समेत चार हजार रुपया चोर चुरा ले गए. इतना ही नहीं चोर जाते समय घर में लगे सीसीटीवी के डीवीआर भी उठा ले गए और किचन में रखा गैस का सिलेंडर भी चोर चुरा ले गए. पीड़िता ने मामले की लिखित सूचना शिवपुर पुलिस को दिया.