इंडी गठबंधन प्रत्याशी अजय राय ने किया मतदान, कहा- अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जनता इस बार...

वाराणसी में इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय भी सपरिवार मतदान करने पोलिंग बूथ पहुंचे और अपना वोट डाला.

इंडी गठबंधन प्रत्याशी अजय राय ने किया मतदान, कहा- अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जनता इस बार...

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी में लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान जारी है. लोकसभा सीट वाराणसी में सात प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 1997578 मतदाता करेंगे. सुबह 7 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरु हुआ तो मतदान कंट्रोल रूम शुरू से ही एक्टिव रहा. इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय भी सपरिवार मतदान करने पोलिंग बूथ पहुंचे और अपना वोट डाला.

वहीं मतदान से पूर्व उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और बाबा काल भैरव का आशीर्वाद लेने पहुंचे. दर्शन-पूजन के बाद वह सपरिवार बसंत पब्लिक स्कूल पिचास मोचन पहुंचे. वह मतदान कर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा, मां गंगा ने गोद लिया है" के बयान पर पीएम मोदी पर निशाना साधा. कहा कि यदि मां ने गोद लिया है तो वह मां को छोड़कर समुद्र के किनारे जाकर तपस्या कर रहे है. बेटा अपनी मां को छोड़ेगा या अपनी मां के साथ खड़ा रहेगा. कहा कि हमने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है, जनता इस बार अपने परिवार अपने बेटे को मौका देगी. 

उन्होंने कहा कि मुझे तपस्या करनी हुई तो मैं यही दशाश्वमेध घाट पर बैठकर तपस्या करूंगा. उन्होंने कहा कि मोहनसराय के रैली में राहुल गांधी ने साफ कहा इस बार लड़ाई सांसद पद के लिए है, ऐसे में हम काशी की मिट्टी से जुड़े है.