वाराणसी: शहर के सौंदर्यीकरण, लाइटिंग और प्रतिमा लगाए जाने को लेकर हुई बैठक
पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में वाराणसी विकास प्राधिकरण सभागर में मण्डलायुक्त के नामित समिति के सदस्यों के साथ बनारस शहर में बीएलडब्लू द्वारा निर्मित किये गये स्कल्पचर व चौराहों पर लैण्ड स्केपिंग लाईटिंग और बागवानी किये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक की
वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में वाराणसी विकास प्राधिकरण सभागर में मण्डलायुक्त ने नामित समिति के सदस्यों के साथ बनारस शहर में बीएलडब्लू द्वारा निर्मित किये गये स्कल्पचर व चौराहों पर लैण्ड स्केपिंग लाईटिंग और बागवानी किये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक की. इस दौरान शहर के सौन्दर्य संवर्धन के साथ ही साथ सुन्दरीकरण और प्रतिमाओं को लगाये जाने के लिए विभिन्न चौराहों, जिनमें जेपी मेहता, पुलिस लाईन, सन्दहां, सिगरा, फातमान रोड, हरहुआ क्रासिंग रविदास स्मारक पार्क, बीएचयू (विश्वनाथ मंदिर), बाबतपुर क्रासिंग, सुन्दरपुर, पाण्डेयपुर, भोजूबीर इत्यादि चौराहों के सौन्दर्यीकरण के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी.
बैठक में पुलिस उपायुक्त (यातायात), ह्देश कुमार, एडीसीपी (यातायात) राजेश कुमार पाण्डेय, अपर नगर आयुक्त, राजीव राय, वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव, डॅा वेद प्रकाश मिश्रा, अधीक्षण अभियन्ता, आनन्द कुमार मिश्रा, नगर नियोजक, प्रभात कुमार और बीएलडब्लू, वाराणसी के सीएमई/पी मार्केटिंग, जिला सांस्कृति अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लोनिवि, भूतपूर्व विभागाध्यक्ष, डिपार्टमेंट ऑफ प्लास्टिक आर्ट, बीएचयू, मदन लाल गुप्ता और आईपीआर/जीआई एक्सपर्ट, डॅा रजनीकांत समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे.