अवैध निर्माण को जमींदोज कर रहा VDA का बुलडोजर, युवती की मौत के बाद मचा था हड़कंप...
दशाश्वमेध वार्ड के गोदौलिया बांस फाटक रोड पर बड़ादेव क्षेत्र में हुए बहुमंजिला अवैध निर्माण पर बुधवार को वीडीए का बुलडोजर चला.
वाराणसी,भदैनी मिरर। दशाश्वमेध वार्ड के गोदौलिया बांस फाटक रोड पर बड़ादेव क्षेत्र में हुए बहुमंजिला अवैध निर्माण पर बुधवार को वीडीए का बुलडोजर चला. इस दौरान गोदौलिया से बांसफाटक और दशाश्वमेध थाना से हौजकटोरा मार्ग बंद कर दिया गया. इसके साथ ही क्षेत्र की बिजली भी काट दी गई. इस अवैध निर्माण का ईंट गिरने से बीते 8 सितम्बर को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने पैदल जा रहे रामनगर इंडस्ट्रियल स्टेट के वीडीए निवासी जयदीप घोष की छोटी बेटी मुस्कान घोष की मौत हो चुकी है. मौत के बाद वीडीए ने अपना कार्रवाई तेज कर दी थी.
ध्वस्त होगी पूरी बिल्डिंग
इस दौरान वीडीए के संयुक्त सचिव परमानंद यादव ने बताया की दशाश्वमेध वार्ड में हो रहे इस अवैध निर्माण को रोकने और निर्माणकर्ता को अपना पक्ष रखने के लिए अप्रैल 2022 में ही नोटिस जारी कर दिया गया था। लेकिन निर्माणकर्ता द्वारा इसके लिए कोई भी सार्थक कदम नहीं उठाया गया। जिसके बाद जुलाई माह में इसके ध्वस्तीकरण का आदेश पारित कर दिया गया था। जिसके तहत आज इसका ध्वस्तीकरण कराया जा रहा है।
संयुक्त सचिव ने बताया की यह अवैध निर्माण रोकने के लिए संबंधित थानाध्यक्ष को भी आदेश दिया गया था। जिसके बाद निर्माण रोक दिया गया था लेकिन इसे चोरी से फिर से शुरू कर दिया गया था। कुछ दिनों पूर्व हमें यह भी सूचना मिली थी की इस निर्माण के चलते राह से गुजर रही एक युवती के सिर पर ईंट गिर जाने से उसकी मौत भी हो गई थी। संयुक्त सचिव ने कहा की इस तरह की लापरवाही करने वालों के लिए वीडीए पूरी तरह अपनी कमर कस चुका है और निरंतर निगरानी रख रहा है। अवैध निर्माण करने वालों को किसी भी तरह बख्शा नहीं जाएगा।इसके ध्वस्तीकरण के लिए 25 मजदूर लगाए हैं। पूरी बिल्डिंग को ध्वस्त करने का आदेश पारित हुआ है। मौके पर एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय अन्य अधिकारी और पुलिस व पीएसी के जवान मौजूद हैं।