VDA उपाध्यक्ष रहीं ईशा दुहन बनी जिलाधिकारी चंदौली, लगभग 19 माह का रहा शानदार कार्यकाल...

शासन ने शनिवार शाम 14 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया. इस सूची में वाराणसी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ईशा दुहन का भी नाम शामिल है. उन्होंने चंदौली जनपद का जिलाधिकारी बनाया गया है.

VDA उपाध्यक्ष रहीं ईशा दुहन बनी जिलाधिकारी चंदौली, लगभग 19 माह का रहा शानदार कार्यकाल...

वाराणसी, भदैनी मिरर। शासन की ओर से शनिवार रात एक बार फिर आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है. तबादले की सूची में करीब 14 आईएएस अफसरों का नाम शामिल है. जिसमें वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) की उपाध्यक्ष ईशा दुहन का नाम भी शामिल है. उन्हे वाराणसी से सटे जनपद चंदौली का जिलाधिकारी बनाया गया है. ईशा दुहन बतौर वीडीए उपाध्यक्ष कई बड़े फैसले लिए, जिससे बिल्डरों में काफी खलबली मची रही. अवैध प्लॉटिंग करने वाले बिल्डरों की ईशा दुहन ने कमर तोड रखी थी. ईशा दुहन कई बार अवैध निर्माण करने वाले प्लॉटिंग को बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त करवाया है. 

ईशा दुहन के नाम से विभाग में हड़कंप तो तब मचा जब नियम को ताक पर रखकर अवैध निर्माण करने वालों ने धनउगाही करने वाले नगवां वार्ड में तैनाती के दौरान जेई आनंद अस्थाना और दशाश्वमेध वार्ड में तैनात जेई रामचंद्र यादव की रिपोर्ट शासन को भेज दी. शासन ने रिपोर्ट की संस्तुति कर दोनों जेई को सस्पेंड कर दिया. 

बता दें, ईशा दुहन ने 22 फरवरी 2021 को 48 वें वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) उपाध्यक्ष पद पर अपना कार्यभार संभाला। इसके पहले जनपद वाराणसी में ईशा दुहन ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट भी रही है. वर्ष 2014 बैच की आईएएस अफसर ईशा दुहन असिस्टेंट मजिस्ट्रेट मेरठ, मुख्य विकास अधिकारी बुलंदशहर में तैनात रह चुकी है.