विकास दिवस के रुप में युवाओं ने मनाया PM मोदी का जन्मदिन, निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली...

नेहरू युवा केंद्र वाराणसी व  युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के संयुक्त तत्वाधान में विकास खंड आराजी लाईन के धनपालपुर गांव में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस ने विकास दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया।

विकास दिवस के रुप में युवाओं ने मनाया PM मोदी का जन्मदिन, निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली...

वाराणसी, भदैनी मिरर। नेहरू युवा केंद्र वाराणसी व  युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के संयुक्त तत्वाधान में विकास खंड आराजी लाईन के धनपालपुर गांव में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस ने विकास दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर युवाओं ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर श्रमदान किया। 

इसके बाद आत्मनिर्भर भारत गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल रहे। विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल रहे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवक समिति व हरियाली फाउंडेशन के तहत मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्ष लगाने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ नंदकिशोर  द्वारा किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय युवक समिति अध्यक्ष रामसिंह वर्मा द्वारा किया गया। धन्यवाद  महेश प्रसाद मौर्य द्वारा दिया गया। 

कार्यक्रम में कैरियर गुरु रविंद्र सहाय जिला युवा अधिकारी निखिल गुप्ता नेहरू युवा केंद्र वाराणसी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अवधेश नारायण सिंह युवा कल्याण प्रादेशिक विकास दल, रंगभूमि सोसाइटी से अनुराग मौर्य, हरियाली फाउंडेशन संदीप कुमार समृद्धि समाजिक संस्था से जयप्रकाश पटेल कोषाध्यक्ष विशेष रूप से उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत में रंगभूमि सोसाइटी के सचिव अनुराग मौर्य द्वारा प्लास्टिक मुक्त गांव व स्वच्छ भारत के प्रति लोगों को शपथ दिलाया गया।