श्री राम मंदिर न्यास क्षेत्र की सेवा में उत्तर प्रदेश रोलर फ्लोर मिलर्स एसोसिएशन ने बढ़ाए कदम, चंपत राय से मिलकर लिया यह संकल्प...
उत्तर प्रदेश रोलर फ्लोर मिलर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश चंद्र शर्मा व संस्था के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद वैश्य के नेतृत्व में श्री राम मंदिर ट्रस्ट क्षेत्र के प्रमुख चंपत राय से मुलाकात कर उत्तर प्रदेश के रोलर फ्लोर मिलों की तरफ से 110000 किलो आटा, 20000 किलो बेसन, व 75 किलो शुद्ध देशी गाय का घी प्रभु सेवा में अर्पण करने का संकल्प लिया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश रोलर फ्लोर मिलर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश चंद्र शर्मा व संस्था के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद वैश्य के नेतृत्व में श्री राम मंदिर ट्रस्ट क्षेत्र के प्रमुख चंपत राय से मुलाकात कर उत्तर प्रदेश के रोलर फ्लोर मिलों की तरफ से 110000 किलो आटा, 20000 किलो बेसन, व 75 किलो शुद्ध देशी गाय का घी प्रभु सेवा में अर्पण करने का संकल्प लिया. संस्था के अध्यक्ष धर्मेंद्र जैन ने कहा कि यह 22 जनवरी का दिन हम सभी सनातनियों के जीवन का सबसे मंगलकारी व शुभ दिन होगा. हम सबके आराध्य प्रभु श्री राम अपनी नगरी अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में पुनः पधार रहे हैं. इस पावन अवसर पर हम सभी उद्यमी बंधुओ की तरफ से एक छोटा सा अंशदान स्वरूप सहयोग किया जा रहा है.
संस्था के उपाध्यक्ष दीपक कुमार बजाज ने कहा कि कोई भी उत्सव बिना जन सहभागिता के संपूर्ण नहीं होता, भगवान राम हम सब के आदर्श हैं और जब ऐसा भव्य महोत्सव दिव्य, नव्य व भव्य अयोध्या धाम में आयोजित हो रहा है तो उसमें आने वाले लाखो श्रद्धालुओं व भक्तों की सुविधा व सेवा हेतु प्रसाद व भंडारा आदि का आयोजन भी किया जा रहा है. जिसमें उत्तर प्रदेश रोलर फ्लोर मिलर्स एसोसिएशन द्वारा दिया गया यह अंशदान प्रभु स्वीकार करें और हमारे उत्तर प्रदेश के उद्योग तथा अर्थव्यवस्था गतिशील तथा समृद्ध हो ऐसी प्रभु से प्रार्थना है.
आई.आई. ए. के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर. के. चौधरी ने उत्तर प्रदेश रोलर फ्लोर मिलर्स एसोसिएशन द्वारा किए गए इस पुनीत धर्मार्थ कार्य की प्रशंशा करते हुए बधाई व शुभकामनाएं प्रदान की.
उद्यमियों के प्रतिनिधिमंडल ने अयोध्या नगर भ्रमण करके वहा हो रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया तथा राम पथ, राम की पैड़ी, लता मंगेशकर चौराहा आदि के नूतन, भव्य व मनमोहक रुप की प्रशंशा करते हुऐ वहा हो रहे अद्भुत विकास कार्यों के लिए सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया. संगठन की तरफ से इस बैठक दीपक कुमार बजाज, प्रमोद वैश्य, संजय अग्रवाल, संजीव गुप्ता, राजीव गुप्ता, राजकुमार, शुभम वैश्य सहित कई उद्योगपति सम्मिलित हुए.