यूपी के इन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने बताया अगले चार दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

यूपी में इस समय बादल झूमकर बरस रहे है. मौसम के बदले मिजाज से लोगों को गर्मी और उमस से भी राहत मिली है. वहीं मौसम विभाग ने रविवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार जताए हैं

यूपी के इन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने बताया अगले चार दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

UP Weather Today : यूपी में इस समय बादल झूमकर बरस रहे है. मौसम के बदले मिजाज से लोगों को गर्मी और उमस से भी राहत मिली है. वहीं मौसम विभाग ने रविवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार जताए हैं. साथ ही दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है.

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली जिलें में भारी बारिश होने के साथ ही बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना जताई है. इसके अलावा आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश हो सकती है. इन जगहों पर भी बादल गरजने और बिजली गिरने के आसार हैं.

आगे कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, 26 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में कई जगहों पर बारिश होने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इसके अलावा 27 और 28 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है. मौसम विभाग की मानें तो, पश्चिमी और पूर्वी यूपी में 30 अगस्त को भी गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.