ज्वैलरी शोरूम से चोरी करने वाली कानपुर की दो महिलाएं गिरफ्तार, एसीपी ने किया खुलासा...
ज्वैलरी शोरूम से कर्मचारियों को भ्रमित कर सोने की चार चूड़ियां चुराने वाली कानपुर की दो महिलाओं को सिगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। ज्वैलरी शोरूम से कर्मचारियों को भ्रमित कर सोने की चार चूड़ियां चुराने वाली कानपुर की दो महिलाओं को सिगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना का खुलासा एसीपी चेतगंज नीतू (आईपीएस) ने सिगरा थाने पर प्रेसवार्ता कर की. बताया कि सिगरा पुलिस के रिवार्ड हेतु डीसीपी काशी जोन ने अनुरोध किया जायेगा.
एसीपी चेतगंज नीतू (आईपीएस) ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 4 जनवरी को शोरूम के मैनेजर स्टोर मैनेजर दीपक पाण्डेय ने सिगरा पुलिस से शिकायत किया कि 2 जनवरी को उनके यहां तीन ग्राहक आए, जिसमें दो महिलाएं थी. जिन्हे स्टाफ सौंदर्या दुबे और अंकित अग्रहरी चूड़ियां दिखा रहे थे, इतने में उन्हें भ्रमित कर चार चूड़ियां चुरा ली गई. स्टॉक मिलाते समय जब जानकारी हुई तो सीसीटीवी फुटेज से घटना स्पष्ट हो गया.
जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक सिगरा राजू सिंह, चौकी प्रभारी सोनिया रणजीत कुमार श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल सत्येश राय, कांस्टेबल मृत्युंजय सिंह, अनूप कुशवाहा और महिला कांस्टेबल मनीषा मार्या ने गिरफ्तार किया. दोनों महिलाएं कानपुर निवासी पुष्पा यादव शिव नगर पिपौरी, गुजैना और नक्षत्र वाटिका, किंदवई निवासी माया पांडेय है. इनके पास से चोरी की चूड़ी बेचने के बाद हिस्से में आए 11 हजार और 14 हजार क्रमशः बरामद हुए है. एसीपी ने बताया कि पुष्पा के विरूद्ध आठ और माया के विरूद्ध कुल तीन अभियोग पंजीकृत है.