बड़ागांव में ईंट-भट्ठे पर दीवार गिरने से दो महिलाओं की मौत, मौके पर अफसर मौजूद...

बड़ागांव के गोसाईपुर स्थित एक ईंट भट्ठे की चिमनी के पास खड़ी ईंट की दीवार अचानक गिर गई, जिसमें  चार महिलाएं ईंट में दब गई.

बड़ागांव में ईंट-भट्ठे पर दीवार गिरने से दो महिलाओं की मौत, मौके पर अफसर मौजूद...

वाराणसी, भदैनी मिरर। बड़ागांव के गोसाईपुर स्थित एक ईंट भट्ठे की चिमनी के पास खड़ी ईंट की दीवार अचानक गिर गई, जिसमें  चार महिलाएं ईंट में दब गई. इस घटना में दो महिलाओं के मौत की खबर है जबकि अन्य दो गंभीर रुप से घायल बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस के अफसर पहुंच गए. 

जानकारी के मुताबिक सिगरा निवासी अमर प्रधवानी का बड़ागांव के गोसाईपुर अनौरा गांव में ईंट भट्ठा है. गुरुवार की शाम भट्ठे पर रोज की भांति मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक चीख- पुकार होने लगी. भागकर मजदूरों ने देखा तो चिमनी के पास खड़ी एक ईंट की दीवार भारभराकर गिर गई. जिसमें भट्ठे पर कोल्या बिनने को आई चार महिलाएं दब गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक भगतूपुर गांव निवासी माला देवी पत्नी नंदाराम और लालमनी देवी (65) पत्नी कलपूराम की मौत हो चुकी थी. जबकि दो अन्य घायल महिलाओं का इलाज जारी है. हादसे की सूचना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है.

सूचना मिलते ही बड़ागांव थाना प्रभारी अश्विनी चतुर्वेदी और पिंडरा तहसील के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. जेसीबी से ईंटों को हटाने का काम चल रहा है. उधर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है.